छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// कोतवाली पुलिस ने किया चार जिलो के चोरी का खुलासा किया है। चोरो ने राजनांदगांव, खैरागढ, बालोद व बेमेतरा जिलो के चोरी घटना को अंजाम दिया है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि मामले मे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनसे 06 नग ट्रक के नए टायर कीमती 150,000 रूपये, सोना चॉदी के जेवरात कीमती लगभग 1,05,000 रूपये, एक नग अल्टो, एक नग इको स्पोटर्स कार कुल मशरूका 13,30,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त किये गये गैस कटर व गैस सिलेण्डर, स्वराज माजदा को बरामद कर बरामद किया गया ।
मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वर्धमान नगर में दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा टायर गोदाम में दरवाजा तोडकर टायरों की चोरी कर ली थी. जिसकी शिकायत प्रार्थी कवलजीत सिंह द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2023 को थाना कोतवाली में अपराध क्र0 03/22 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले का जांच में लिया गया था।
शहर में लगे सीसी टीवी फुटेज की मदद से संदेही की पहचान की गई संदेह के आधार पर पुलिस ने स्वराज माजदा, अल्टो कार की पहचान की जो पूर्व निगरानी बदमाश अजय जैन के घर तरफ जाते दिखी, संदेह पर अजय जैन से पूछताछ की गई जो अरोपी अजय जैन पूर्व में चोरी के कई मामलो मे संलिप्त रह चुका हैं, जिससे पूछताछ करने पर पुलिस को शुरू में गुमराह करता रहा जो पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अरुण कुमार साहू, कोमल साहू, चंद्रशेखर सेन के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाकर चोरी करना स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें: महादेव बुक ऐप : 11 देशों में फैला नेटवर्क..बॉलीवुड में भी निवेश |
घटना के दिन अरुण कुमार साहू, कोमल साहू, चंद्रशेखर सेन तीनो निवासी जिला दुर्ग के द्वारा पूर्व में बालोद जिला से चोरी किए गए अल्टो कार क्रमांक सीजी 04 बी 2038 में बैठकर रात्रि करीबन 1.45 बजे भदौरिया चौक चोरी करने के इरादे से पहुंचे जहाँ पूर्व शातिर चोर अजय जैन प्लान के मुताबिक स्वराज माजदा में आया और वर्धमान नगर गोदाम का दरवाजा तोड़कर अंदर से एमआरएफ के छह नग टायर की चोरी कर स्वराज माजदा में लोड कर ले गए है।
प्रकरण में अरूण साहू से पूछताछ के दौरान अपने अन्य साथी जागेश्वर साहू पिता मेहर माह व दिलीप दिव्य पिता ललित दिव्य निवासी भिलाई -3 के साथ मिलकर 23 से 24 दिसम्बर माह के दरम्बिनी रात में जिला खैरागढ़ के जालबांधा बस स्टैंड के पास ताम्रकार बस्त्रालय एवं ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास की नियत से घुसे थे जो गैस कटर से ताला काटकर चोरी करना भी स्वीकार किया।