Breaking
Wed. Nov 13th, 2024

चोरी की नियत से कर रहे थे धान कटाई..पकड़ने गये पुलिस पर भी किया जानलेवा हमला

thelkadih
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7  ठेलकाडीह // ठेलकाडीह पुलिस चौकी के सेम्हरा दैहान गांव में चोरी की नियम से दूसरे के खेत का धान कटाई करने की शिकायत पर पकड़ने गई पुलिस पर आरोपियों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपियों को धारा 447, 379, 511, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सूर्यमुखी माहेश्वरी निवासी अर्जुन्दा बालोद हाल निवास सेम्हरा दैहान ने लिखित में शिकायत की थी कि उनके द्वारा ग्राम सेम्हरा दैहानके निजी जमीन पर धान फसल की बोनी की गई है। thelkadih thelkadih

तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

गांव के ही श्यामदास गेण्डे उसकी पत्नी एव पुत्र अभिषेक गेण्ड्रे तीनों मिलकर चोरी की नियत से धान फसल की कटाई कर रहे थे। शिकायत पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले के संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर रही थी। इस दौरान आरोपी श्यामदास उसकी पत्नी और पुत्र अभिषेक द्वारा पुलिस के जवानों पर डेडा व हाथ मुक्का से जानलेवा हमला कर दिया गया। crime news

विज्ञापन..

    इसे भी पढ़ें: बंद फैक्ट्री मे बन रहा था अवैध रूप से जर्दा गुठखा पाऊच..छापा मे 82 लाख रुपए की सामाग्री जब्त..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

घटना में ठेलकाडीह चौकी प्रभारी निरीक्षक कोमल नेताम, आरक्षक नरेश चंद्रा, आरक्षक प्रकाश सिदार, महिला आरक्षक बृज कुमारी दीवान को चोटें आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए केसीजी एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी नेहा पाण्डेय के निर्देश पर आरोपी श्यामदास गेण्डे पिता फगुन दास गेण्ड्र्रे, अभिषेक गेण्ड्रे और शशि बाई गेण्ड्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। They were harvesting paddy with the intention of stealing..the police who went to catch them also made a fatal attack


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!