छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भिलाई// नशीली दवाइयां सप्लाई करने वाले वेटरनरी डॉक्टर समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9600 नशीली टेबलेट जब्त की हैं। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने पत्रकारवार्ता में आरोपियों से बारी-बारी से पूछताछ की।
आरोपी सेक्टर-7 निवासी मोनू सरदार (31 वर्ष) ने नशीली दवाई बेचना स्वीकार किया। उसने बताया कि उसकी मुलाकात हुडको निवासी वेटरनरी डॉ. अंकुश कुमार (29 वर्ष) से हुई। फिर उसी से वह नशीली दवाइयों का बॉक्स खरीदने लगा। वह एक बॉक्स को 1400 रुपए में खरीदता था और रोज 10 लोगों को बेचता था।
बेचता था 120/ रूपये मे..
एक पत्ती नशीली दवा को 120 रुपए में बेचता था। एक पत्ते में उसे 60 रुपए का लाभ मिलता था। एसपी ने जब अंकुश से पूछताछ की तो उसने मुख्य आरोपी शैलेंद्र शर्मा (47 वर्ष) से नशीली दवाइयों को खरीदना बताया। शैलेष शर्मा दो बार नशीली दवा के मामले में जेल जा चुका है।
हाल ही मे छूटा था जेल से
20 दिन पहले ही जेल से छूटा था और फिर यही काम शुरू कर दिया। आरोपी डॉ. अंकुश ने बताया कि बिहार के मोतिहारी के एक दवा विक्रेता से शैलेंद्र ने उसकी पहचान कराई थी। इस बीच शैलेन्द्र जेल चला गया, लेकिन अंकुश ने दवाई की सप्लाई करना बंद नहीं किया। कुरियर के जरिए जेल के अंदर से शैलेन्द्र के इशारे पर दवाइयों की बिक्री कर रहा था।
आरोपी के कब्जे से मिला ये सामान..
मोनू सरदार उर्फ विजय गिल के कब्जे से एक सफेद रंग के थैला के अंदर भूरे रंग के कार्टुन में 11 पैकेट व बाहर खुला हुआ 09 पैकेट कुल 2400 नग स्पास दांकेन प्लस नशीली कैप्सूल, एक बुलेट मोटर सायकल, नगदी 16300/- रूपये एवं एक सेमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, अंकुश कुमार के कब्जे से एक भूरे रंग के कार्टुन के अंदर 25 पैकेट कुल 3600 नग स्पास दांकेन प्लस नशीली कॅप्सुल, एक मारुति स्वीफ्ट कार कमाक-सीजी-07 / बीपी-4734, एक रीयल मी कंपनी का मोबाईल फोन एवं नगदी 1100 रुपये तथा शैलेष शर्मा के कब्जे से एक भूरे रंग के कार्टुन के अंदर 25 पैकेट स्पास दांकन प्लस नशीली कैप्सूल कुल 3600 नग, सैमसंग कंपनी का की पैड मोबाईल एवं नगदी 1520/- रूपये जप्त कर आरोपियों को थाना भिलाई नगर के अपराध क्रमांक- 105/2023, धारा 22 नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से 9600 नग नशीली कैप्सुल स्पास टांकेन प्लस लगभग 70000/- रूपये, नगदी 18920/- रूपये, कार, बुलेट मोटर सायकल एवं मोबाईल जप्त किया गया है।