क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 कवर्धा // एक बार फिर थाना चिल्फी पुलिस ने गांजा परिवहन करते दो आरोपी को पकड़ा है। आरोपी द्वारा कार से करीब 25.75 किलो गांजा दूसरी जगह ले जाया जा रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को चेक पोस्ट पर अंर्तराज्यीय पुलिस चेक पोस्ट NH 30 मेन रोड चिल्पी मे वाहन चेकिंग टीम को निदेर्शित किया था जिस चिल्पी पुलिस टीम द्वारा नांकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था जो चेकिग के दौरान कवर्धा बोडला से मण्डला जबलपुर की ओर आ रहे एक काला कलर की रेनाल्ट क्विट वाहन क्रमांक RJ14WC3812 आते दिखाई दिया जिसे रोका कर जांच की गई।
इस वाहन में उदय सिंह गुर्जर पिता माधो सिंह गुर्जर उम्र 29 व रामफूल गुर्जर पिता सुवालाल उम्र 31 साल दोनों निवासी निवासी वार्ड-5, सिराही थाना चन्दवाजी, तहसील आमेर जिला जयपुर (राजस्थान) बैठे हुए थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर कार की जांच की। कार से 25.75 किलो गांजा बरामद किया गया।