Breaking
Sun. Apr 27th, 2025
google-news-logo khabar 24x7

IND vs NZ: इस ‘भारतीय’ खिलाड़ी ने जीता ‘गोल्डन बैट’, इस गेंदबाज के नाम हुई ‘गोल्डन बॉल

web source
खबर शेयर करें..

IND vs NZ: इस ‘भारतीय’ खिलाड़ी ने जीता ‘गोल्डन बैट’, इस गेंदबाज के नाम हुई ‘गोल्डन बॉल

India Wins Champion Trophy 2025: रोहित शर्मा एंड टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. ये भारतीय टीम का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है. कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. चलिए जानते हैं गोल्डन बैट, गोल्डन बॉल और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड किसने जीता.

study point kgh

चैंपियंस ट्रॉफी में गोल्डन बैट उस बल्लेबाजी को दिया जाता है जिसने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए होते हैं. जबकि गोल्डन बॉल अवार्ड उस गेंदबाज को दिया जाता है, जिसके नाम टूर्नामेंट समापन के बाद सबसे ज्यादा विकेट हों. गोल्डन बैट की बात करें तो भारतीय मूल के कीवी प्लेयर रचिन रविंद्र को ये अवार्ड मिला.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

किसने जीता गोल्डन बैट अवार्ड?

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजी रचिन रविंद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का गोल्डन बैट अवार्ड जीता. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए. रचिन ने 4 मैचों में 263 रन बनाए, जिसमे 112 रनों की पारी सर्वाधिक है. उन्होंने टूर्नामेंट में 2 शतक लगाए लेकिन फाइनल में वह 37 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 29 चौके और 3 छक्के लगाए. India Wins Champion Trophy 2025:

किसने जीता गोल्डन बॉल का अवार्ड?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गोल्डन बॉल का अवार्ड भी न्यूजीलैंड के प्लेयर को ही मिला. मैट हेनरी को गोल्डन बॉल 2025 अवार्ड मिला, उनकी कमी कीवी को फाइनल में खूब खली. वह सेमीफाइनल में चोटिल हो गए थे, जिस कारण फाइनल में नहीं खेल पाए थे. मैट हेनरी ने 4 मैचों में 10 विकेट चटकाए.

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट लिए.

कौन बना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का अवार्ड भी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने जीता. उन्होंने 4 मैचों में 263 रन बनाए और 3 विकेट हासिल किए. रचिन ने टूर्नामेंट में 2 शतक लगाए हैं.

IND vs NZ: This ‘Indian’ player won the ‘Golden Bat’, this bowler won the ‘Golden Ball’ India Wins Champion Trophy 2025:

 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?