मुसीबत का सामना करना सीख रही हैं बेटियां.. महारानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा के तहत प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत देश की सभी बेटियों को सरकार स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रही है। इसी के तहत जिला शिक्षा अधिकारी केसीजी लालजी द्विवेदी के आदेश के तहत नगर के सभी सरकारी स्कूलों में खासकर छात्राओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला गंडई जिला केसीजी में कक्षा छठवीं से आठवीं तक सभी छात्राओं को प्रतिदिन आधे घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल में भी यह अभियान जारी है।

नवीन शाला में प्रधानपाठक यांत्री पड़वार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक रोशन पटेल के द्वारा प्रतिदिन छात्रों को तरह-तरह के आत्मरक्षा के गुर सीखा रहे हैं। सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 9.15 से 9.45 बजे तक एवं शनिवार बैकलेस डे के दिन 7.45 से 8.15 तक नियमित कक्षाएं संचालित हो रही है। यह प्रशिक्षण विगत 10 फरवरी से 15 मार्च तक नियमित रूप से दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण में छात्राओं को ब्लॉक पंच, लोवर पंच, पावरफुल किक, गले की पकड़, कमर की पकड़, बालों की पकड़, हाथों की पकड़ से अपने से कैसे छुड़ाया जा सकते हैं, तरह-तरह के गुर सीखा रहे हैं। इस प्रशिक्षण के जरिए छात्राओं में आत्मविश्वास व आत्मासमान में वृद्धि होती है। साथ ही उनका डर व चिंता कम होती है।
Daughters are learning to face troubles… training under Maharani Laxmi Bai Self Defense
