Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

नव प्रवेशी बच्चों का तिलक..पुष्पहार..स्कूल बैग और किताबें देकर किया स्वागत..जिले में धूम धाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

नव प्रवेशी बच्चों का तिलक..पुष्पहार..स्कूल बैग और किताबें देकर किया स्वागत..जिले में धूम धाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // शासन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्कूलो में शाला प्रवेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया। जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। डेढ़ महीने छुट्टी उपरांत बच्चे स्कूल में क़दम रखे। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। जिले के विभिन्न विद्यालयों मंे आयोजित शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान नव प्रवेशित विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत कर उनका शाला प्रवेश कराया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

नोडल और सहायक संचालक ने बढ़ईटोला में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई

इसी कड़ी में आज विकासखंड खैरागढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ईटोला में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले की सहायक संचालक डॉ श्रीमती रश्मि खरे द्वारा नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और पाठ्य पुस्तक प्रदान कर विद्यालय में स्वागत किया गया। विद्यालय के सभा कक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में मुरली सिंह वर्मा जनपद उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़, ग्राम पंचायत बढ़ईटोला की सरपंच श्रीमती संतोषी साहू, उप सरपंच महेंद्र सिंह धुर्वे आदि ने भी प्राथमिक शाला बढ़ईटोला, माध्यमिक शाला बढ़ईटोला और उच्चतर माध्यमिक शाला बढ़ईटोला में नए प्रवेशी छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तक प्रदान कर तिलक एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। जिले की नोडल और सहायक संचालक श्रीमती रश्मि खरे द्वारा समस्त विद्यालय परिवार को नवीन शिक्षा सत्र के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और आगामी वर्ष के लिए अच्छे शैक्षिक परिणाम के लिए अच्छी तैयारी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष मुरली वर्मा के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा और शिक्षक का महत्व बतलाया और शिक्षकों से ज्ञानार्जन करके अपने गांव विद्यालय और देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान नए प्रवेशी छात्र-छात्राओं के मन में काफी उत्साह देखा गया। नए विद्यालय में प्रवेश, नई पुस्तक एवं गणवेश पाकर विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त था।नव प्रवेशी बच्चों का तिलक..पुष्पहार..स्कूल बैग और किताबें देकर किया स्वागत..जिले में धूम धाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

विज्ञापन..

इसी प्रकार छुईखदान विकासखंड के कन्या हाई स्कूल मे भी शाला प्रवेश उत्सव जोर शोर एवं न्योता भोजन के साथ मनाया गया जिसमे मुख्य अथिति शाला विकास प्रतिनिधि श्रीमती सौम्या वैष्णव, अतिथि पूर्व प्राचार्य भारती रजक, प्राचार्य एलीजा मोज़ेस व शिक्षक गण बच्चों के मातापिता व अधिक मात्रा मे बच्चे उपस्थित थे। नव प्रवेशी बच्चो को सरस्वती पूजा के उपरांत तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर किताबें दी गई। स्कूल की छात्राओं द्वारा 10 वी में 85℅ और 12 वी में 90% नम्बर लाने पर पूर्व प्राचर्य श्रीमती भारती रजक के द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पांच-पांच हज़ार की राशि भी दी गई। इसी प्रकार प्राथमिक शाला, माध्यमिक, हाई स्कूल भरदाकला में शाला उत्सव धूम–धाम से रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। नव प्रवेशी बच्चों को मुंह मीठा करा कर तिलक से स्वागत किया गया एवम पुस्तक, स्कूल ड्रेस भी वितरण किया गया। इसके साथ पहली से बारहवीं तक के मेघावी छात्र-छात्राओं को स्कूल और ग्रामवासीयों की तरफ से स्कूल बैग, मोमेंटो एवं नगद राशि दे कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान प्राचार्य खान ने कक्षा 9वी के 2 तथा कक्षा 10वी की 3 विद्यार्थियों की फीस पटाने का जिम्मा लिया, साथ ही 20 बच्चों को पढ़ाई में लगने वाली कापियां दे कर प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर विभिन्न स्कूलों में आए मुख्य अतिथि, शिक्षक शिक्षिकाएं, विद्यार्थीगण, जनप्रतिनिधि और पालकगण उपस्थित थे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें