Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

जंगल में जुआ, 5 आरोपी गिरफ्तार, बांकी पुलिस को देख हुए फरार

जंगल में जुआ, 5 आरोपी गिरफ्तार, बांकी पुलिस को देख हुए फरार
खबर शेयर करें..

जंगल में जुआ, 5 आरोपी गिरफ्तार, बांकी पुलिस को देख हुए फरार 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिला पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गातापार जंगल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंडलाटोला जंगल में बांध किनारे संचालित जुए के फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ₹1 लाख 74 हजार नकद तथा मोबाइल फोन सहित कुल ₹2 लाख 43 हजार मूल्य की सामग्री जब्त की है।

पुलिस को देखते ही फरार हुए कुछ जुआरी

दरअसल पुलिस को लंबे समय से जंगल क्षेत्र में जुए के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी। विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर रेड की। पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए, जबकि पांच आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया गया।

जंगल में जुआ, 5 आरोपी गिरफ्तार, बांकी पुलिस को देख हुए फरार
गातापार थाना

गिरफ्तार आरोपी व जब्त सामग्री

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
गिरफ्तार आरोपी  निवासी  जप्ती 
दिलीप खत्री  खैरागढ़  ₹42,100 नकद, OnePlus मोबाइल
देवा राजपूत  खैरागढ़  ₹38,500 नकद, Realme मोबाइल
कुंदन निर्मलकर  रायपुर  ₹34,200 नकद, Vivo मोबाइल
मकसूदन खरे  राजनांदगाव  ₹33,400 नकद, Oppo मोबाइल
निलकंठ साहू  भिलाई -3 ₹25,800 नकद, Samsung मोबाइल
इसके अलावा 52 पत्ती ताश एवं अन्य जुआ सामग्री भी जब्त की गई।

जुआ एक्ट के तहत कार्यवाई 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर सभी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है। यह कार्यवाई जंगल क्षेत्रों में पनप रहे संगठित अपराध पर पुलिस की सख्ती का स्पष्ट संकेत भी है।

Gambling in the forest, 5 accused arrested, others fled on seeing the police




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!