जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप..
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बिलासपुर जिला न्यायालय को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी न्यायालय की शासकीय ई-मेल आईडी पर भेजी गई है. जिसके बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षा एजेंसिया तत्काल अलर्ट मोड पर आ गई.
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एहतियातन पूरे न्यायालय परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया. वकीलों, न्यायालय कर्मचारियों और आम नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. अचानक हुई इस कार्रवाई से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.
धमकी को गंभीरता से लेते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा न्यायालय परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं. फिलहाल धमकी देने वाले की पहचान और मेल की जांच की जा रही है. स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है और जांच जारी है.
District court receives bomb threat, panic ensues: source

