Breaking
Mon. Dec 29th, 2025

जयपुर के मंच पर चमकी खैरागढ़ की बेटी, शुभांगी बनीं Miss Asia Pacific Winner 2025

Khairagarh's daughter shines on the stage in Jaipur, Shubhangi becomes Miss Asia Pacific Winner 2025 जयपुर के मंच पर चमकी खैरागढ़ की बेटी, शुभांगी बनीं Miss Asia Pacific Winner 2025
खबर शेयर करें..

जयपुर के मंच पर चमकी खैरागढ़ की बेटी, शुभांगी बनीं Miss Asia Pacific Winner 2025जयपुर के मंच पर चमकी खैरागढ़ की बेटी, शुभांगी बनीं Miss Asia Pacific Winner 2025Khairagarh's daughter shines on the stage in Jaipur, Shubhangi becomes Miss Asia Pacific Winner 2025

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ | संगीत नगरी की प्रतिभाशाली युवा मॉडल शुभांगी ताम्रकार ने जयपुर में आयोजित ब्यूटी बिज़नेस अवॉर्ड और नेशनल फैशन शो सीजन 8 में Miss Asia Pacific Winner 2025 का ताज जीतकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। जयपुर के होटल पार्क एरिका में हुए इस भव्य आयोजन में देशभर से मिस, मिसेस, मिस्टर और किड्स कैटेगरी में प्रतियोगी शामिल हुए।

आयोजन की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री लीना जुमानी रहीं, जिन्होंने शुभांगी के सिर पर क्राउन पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। इस इवेंट की आयोजक पार्थ इवेंट्स की संस्थापक सविता सिंह थीं।शुभांगी खैरागढ़ की कॉन्फ्लुएन्स कॉलेज की होनहार छात्रा हैं और राजनांदगांव में बीकॉम अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं।

अभिनय का दिखा चुके है जलवा 

वे मॉडलिंग, अभिनय और म्यूजिक एलबम्स में लगातार सक्रिय हैं। वे अब तक एक शॉर्ट फिल्म और तीन एलबम में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं। शुभांगी नगर के दाऊचौरा वार्ड क्रमांक 17 की निवासी हैं। उनके पिता विनोद ताम्रकार और माता जयश्री ताम्रकार उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जयश्री ताम्रकार नगर पालिका खैरागढ़ में स्वच्छता सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें स्वच्छता कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य और केंद्र स्तर पर कई सम्मान मिल चुके हैं। शुभांगी की इस सफलता पर पूरे नगर में खुशी की लहर है। परिवार, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने छोटे शहर की बेटियों के लिए प्रेरणा की नई मिसाल पेश की है।Khairagarh's daughter shines on the stage in Jaipur, Shubhangi becomes Miss Asia Pacific Winner 2025 जयपुर के मंच पर चमकी खैरागढ़ की बेटी, शुभांगी बनीं Miss Asia Pacific Winner 2025




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!