Breaking
Sun. Oct 13th, 2024
लाखों की बाइक चुराने वाले नाबालिग गिरफ्तार Minor arrested for stealing bike worth lakhs
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। Raipur // रायपुर पुलिस द्वारा चोरी जैसे अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चला लाखों के बाइक चुराने वाले नाबालिग को गिरफ्तार किया है। दरअसल प्रार्थी मुकेश‍ कुमार स‍िंह प‍िता उमाशंकर स‍िंह उम्र 49 साल निवासी एलआईजी 02टाटीबंध थाना आमानाका ज‍िला रायपुर छग0 थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 27.08.24 को प्रार्थ‍ि का मोटर सायकल(हीरो) स्प्लेंडर प्लस क्रमांक CG-04-NP-5042 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है कि रिपोर्ट पर थाना आमानाका में अपराध क्रमाक 314/24 धारा 303(2)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

विज्ञापन..

उक्त मोटर सायकल चोरी पतासाजी हेतु आजाद चौक थाना से टीम गठीत करते हुये सीसीटीव्ही फुटेज के सहायता से तीन अपचारी बालको को उक्त चोरी हुये मोटर सायकल के साथ पकडा गया जिनसे और पुछताछ करने पर अन्य जगह से भी मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये व सभी मोटर सायकल को बरामद किया गया तीनो अपचारी बालको से कुल 6 चोरी के वाहन जप्त किये गये है जो निम्नानुसार है।लाखों की बाइक चुराने वाले नाबालिग गिरफ्तार Minor arrested for stealing bike worth lakhs

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

थाना कबीर नगर

01-अपराध क्रमाक 191/24 धारा 303(2)BNS मोटर सायकल स्पलेण्डर क्रमाक CG-04-PR-3469
02-अपराध क्रमाक 195/24 धारा 303(2)BNS मोटर सायकल क्रमाक KTM बाईक क्रमाक CG-04-NC-8041

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

अन्य दिगर जिला दुर्ग के थाना जामुल

01-अपराध क्रमाक 308/24 धारा 303(2)BNS वाहन एक्टीवा क्रमाक CG-07-BZ- 7377
इसी तरह कबीर नगर क्षेत्रार्न्तगत चोरी हुये अन्य दो वाहन
‍ 01- एक्टीवा क्रमाक CG-25-J-7840
02 स्पेलण्डर क्रमाक CG-04-KB-2500

को भी जप्त किया गया है। इस तरह अपचारी बालको से कुल 06 नग मोटर सायकल को जप्त किया गया है। उक्त कार्रवाई में आमानाका थाना से निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील दास ,asi सुरेंद्र मिश्रा ,asi प्रणेश्वर वर्मा, प्रधान आर. संजय सिंह, आरक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, आरक्षक स्नेहित लहरें और आरक्षक रणजीत सिंह का विशेष योगदान रहा है।



pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!