नवीन धान पंजीयन, कैरीफारवर्ड, संसोधन की बढ़ी तिथि
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी सुचारू रूप से किया जा रहा है। जिले के पंजीकृत किसानों के द्वारा टोकन प्राप्त कर धान विक्रय किया जा रहा है। समिति स्तर पर लगातार किसान के पंजीयन में सुधार की कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में छ.ग. शासन के द्वारा जिन किसानों का किसी कारण वश कैरीफारववर्ड / नवीन पंजीयन नहीं हो पाया है उन किसानों के लिये एकीकृत किसान पोर्टल पुनः प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत उक्त किसान दिनांक 15 जनवरी 2026 तक तक कैरीफारवर्ड / नवीन पंजीयन तथा फसल एवं रकबा में सुधार की कार्यवाही 31 जनवरी 2026 तक कर सकते है। उक्त सुधार हेतु सुविधा समिति आई.डी. में दिया गया है।
कैरी फारवर्ड, वन अधिकार पट्टाधारी कृषकों का नवीन
दिनांक 15.01.2026 तक किया जा सकेगा। सभी प्रकार के संशोधन दिनांक 15.01.2026 तक किए जा सकते हैं। त्रुटि पूर्ण आधार के प्रकरण में पूर्व पंजीयन निररत कर नवीन पंजीयन दिनांक 31.01.2026 तक किया जा सकेगा।
राजस्व विभाग द्वारा की गई गिरदावरी एवं भौतिक सत्यापन के आधार पर जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर नवीन पंजीयन दिनांक 15.01.2026 तक किया जा सकेगा।
ऐसे में किसान तहसील कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर कैरीफारवर्ड/नवीन पंजीयन तथा पंजीकृत फसल एवं रकबा सुधार करा सकते है ताकि धान उपार्जन में असुविधा न हो।


