छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 ख़ैरागढ़// शनिवार को वनांचल साल्हेवारा के हनुमान मंदिर से शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई। जो पैलीमेटा,नर्मदा,सड़क अतरिया,भोरमपुर,छुईखदान होते हुए ख़ैरागढ़ पहुंचीं। मदनवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए एसपी व्ही के चौबे को श्रद्धांजलि देते हुए निकली शौर्य यात्रा ख़ैरागढ़ से डोंगरगढ़ जाएगी।
विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के आह्वान पर निकली शौर्य यात्रा को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश सह मंत्री नंदू साहू ने कहा कि आतंकवाद, नक्सल वाद और उग्रवाद के विरुद्ध सनातनी न केवल खड़े रहे हैं। बल्कि अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए बलिदान दिया। साहू ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से ऐसे ही बलिदानियों को स्मरण किया जा रहा है। स्वयं सेवक संघ के पर्यावरण प्रमुख मनोहर चंदेल ने बलिदानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि यही प्रत्येक सनातनी का प्रण होना चाहिए।

ये रहे मौजूद..
शौर्य यात्रा प्रांत गौ रक्षा प्रमुख प्रशांत दुबे, बजरंग दल के जिला संयोजक अनूप सेन, जिला सह संयोजक संदीप राजपूत, बाबा मेश्राम, प्रखंड अध्यक्ष राजीव चंद्राकर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, प्रखंड उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, गिरधारी दुबे, मंत्री सुभाष सिंह राजपूत, प्रखंड संयोजक शिशिर मिश्रा, शहर अध्यक्ष शुभम सिंह ठाकुर, प्रखंड सह संयोजक उत्तम दशरिया, हर्ष वर्धन वर्मा, राजेश वर्मा, किशन सारथी, शिवम ताम्रकार, गुलशन भगत, रोशन भगत, महेश पटेल,मनीष पटेल, साल्हेवारा खंड संयोजक शुभम पटेल, छुईखदान खंड संयोजक भानु पाल, देवेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी शामिल रहे।
हिंदू समाज की जागृति के लिए निकाली यात्रा – अरुण गुप्ता
परिषद के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ने कहा कि सोए हुए हिंदू समाज को जागृत करने के लिए यह यात्रा निकाली गई है। खासकर युवाओं में धर्म व राष्ट्र के प्रति संकल्प को मजबूती प्रदान करने के लिए शौर्य जनजागरण यात्रा निकाली गई है।
अधर्म के विरुद्ध लड़ी लड़ाइयां हैं हिंदुओं की प्रेरणा -भागवत
परिषद के जिला उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह ने कहा कि शौर्य ही सनातन की मुख्य पहचान है। भगवान श्री राम,भगवान श्री कृष्ण से लेकर आज के बलिदानियों ने अधर्म के विरुद्ध कड़ी लड़ाई लड़ी,जो सभी हिंदुओं के लिए प्रेरणा है। हमें ऐसी ही लड़ाई धर्मांतरण के विरुद्ध लड़ना है।
