विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में सर्जरी की गई है। यहां 7 एएसपी के तबादले कर दिए गए हैं। जारी सूची के अनुसार रायपुर के एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को बिलासपुर का नया एएसपी और लखन पटले को रायपुर का नया एएसपी बनाया गया है। पीतांबर पटेल को एएसपी क्राइम रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग ने इस आदेश की सूची जारी कर दी है।
7 ASP के हुए तबादले..
विज्ञापन..
अभिषेक माहेश्वरी, रायपुर से ASP बिलासपुर
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
लखन पटले, राजनांदगाव से ASP रायपुर
पीतांबर पटेल, ASP क्राइम रायपुर का अतिरिक्त प्रभार
विवेक शुक्ला, अंबिकापुर से ASP मोहला मानपुर
पुपलेश पात्र, मोहला मानपुर से ASP अंबिकापुर
राहुल देव शर्मा, बिलासपुर से ASP राजनांदगांव
पद्मश्री तंवर, राजनांदगाव से ASP आईजी ऑफिस दुर्ग