Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

7 माह से गायब है युवक, भटक रहा पिता, सामने आया सतनामी समाज और जनता कांग्रेस, जाँच की मांग

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पिपरिया वार्ड के 7 महीने से गायब सतनामी समाज के युवक के लिए संयुक्त रूप से सतनामी समाज और जनता कांग्रेस सामने आये है। CBI जाँच की मांग करते राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से जनता कांग्रेस ने लापता युवक की सीबीआई जांच की मांग किया है।

राजा दशरथ और श्रवण कुमार के माता पिता जिस प्रकार संतान संताप का दंश झेले उसी प्रकार खैरागढ़ से पिपरिया वार्ड क्रमांक 1 के बिरजू चंदेल पिता सियाराम का झेल रहे हैं उन्हें पता ही नहीं चल पा रहा कि उनका बेटा जिंदा भी है या मर चुका है।

विज्ञापन..

परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2023 में सुभाष चंदेल निवासी पिपरिया अपनी पत्नी और बच्चों सहित महाराष्ट्र पुणे चला गया कुछ समय बीत जाने के बाद पत्नी और बच्चे वापस आ गए लेकिन सुभाष चंदेल आज वर्तमान तक लापता है लापता सुभाष चंदेल के बारे में उसके पिता द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट की गई किंतु पुलिस थाना खैरागढ़ द्वारा धारा 155 के अंतर्गत पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य मामला बताकर उन्हें थाने से लौटा दिया गया। जिससे क्षुब्ध होकर बिरजू चंदेल अपने बेटे के लिए दर-दर और शासन के चौखट पर भटक रहा है लेकिन आज पर्यंत तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढ़ेंनया जिला बनने के बाद स्वास्थ्य सुविधा पटरी से उतरी..एक डॉक्टर राजधानी में अटैच..दूसरे का हो गया तबादला..स्वास्थ्य सुविधा पटरी से उतरी


जनता कांग्रेस और सतनामी समाज आया आगे.. लगाई मदद के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री से गुहार

लम्बे समय तक कोई कार्यवाही ना होने पर आज सतनामी समाज और जनता कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में सुभाष चंदेल के लापता होने और किसी अपराधिक षड्यंत्र या कोई गंभीर हादसा की संभावना व्यक्त करते हुए सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष खुमान देश लहरे एवं नरेंद्र सोनी पूर्व विधायक प्रत्याशी जनता कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में सतनामी समाज के उपस्थिति में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सुभाष चंदेल के अचानक लापता हो जाने और आज पर्यंत कोई जानकारी नहीं मिलने के संबंध में किसी साजिश या संगीन षड्यंत्र की गंभीरता पूर्वक सीआईडी सीबीआई से जांच करवाने की मांग की गई है।

एक अदद मदद का मोहताज पिता और परिवार : नरेंद्र सोनी 

मामले पर जनता कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे नरेन्द्र सोनी ने कहा कि एक युवक 7 महीने से लापता है और पिता व परिवार मदद के लिए दर-दर भटकने मजबूर है.. इसकी जाँच करने सतनामी समाज और जनता कांग्रेस के द्वारा ज्ञापन दिया गया है।

ज्ञापन देने के दौरान बिरजू चंदेल प्रार्थी सुरेंद्र खुमान देशलहरें अध्यक्ष जिला सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्र कुमार चंदेल तहसील अध्यक्ष टीकम बंजारे हेमलाल बंजारे रामेश्वर बर्मन अनुराग चंदेल तहसील सचिव जिला सचिव मनोज केंद्रे तहसील उपाध्यक्ष गणेश मारकंडे कोषाध्यक्ष गोपी टंडन एवं संतोष सिंह राजपूत लकी नेताम मंगल नेताम आत्माराम वर्मा के साथ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें