मनोरंजन खबर डेस्क खबर 24×7 // सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सनी 22 साल बाद फिर तारा सिंह बनकर लौटे हैं। ट्रेलर की शुरुआत तारा (सनी) और सकीना (अमीषा पटेल) की बातचीत से स्टार्ट होती है। इन दोनों का बेटा चरणजीत पाकिस्तान चला जाता है, वहां पाकिस्तानी फौज का जनरल उसके ऊपर अत्याचार करता है।
अपने बेटे को बचाने तारा एक बार फिर पाकिस्तान जाता है और यही से शुरू होती है असली कहानी। करीब तीन मिनट के ट्रेलर में सनी का प्रभाव ज्यादा दिख रहा है। अमीषा इस बार भी काफी मासूम लगी हैं। ट्रेलर में चार चेहरों को ज्याद स्क्रीन टाइम मिला है।
सनी एक सीन में पाकिस्तानी फौज के जनरल कहते दिखते हैं…’ अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले, हिंदुस्तान बसने का तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा। कटोरा लेक घूमोगे, भीख भी नहीं मिलेगी।’ ये फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स रिलीज होगी।