छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 6 नवंबर को हुई हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जहा लुट की झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले ही दो पीड़ित पूरे मामले के आरोपी निकले हैं.
पूरा मामला ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम सहसपुर दल्ली का है जहां बीते 6 नवंबर को लुट की शिकायत खैरागढ़ निवासी राजा सोलंकी और अमीन खान ने थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और आज एस पी त्रिलोक बंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है.
वही पुलिस के खुलासे में चौकने वाले तथ्य निकल कर सामने आए हैं जहां लुट की घटना की शिकायत दर्ज कराने वाले दोनों पीड़ित राजा सोलंकी और अमीन खान ही लुट के आरोपी निकले और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी शिकायत दर्ज कराई थी.
आपको बता दें कि सागर यादव,हर्ष कुमार पाल और अमन मांडवी 6 नवंबर की शाम को ग्राम करेला भवानी से कबड्डी खेल कर वापस जा रहे थे तो वही ग्राम सहसपुर दल्ली के पास पेट्रोल पंप में पेट्रोल डालने मुड़ते वक्त राजनांदगांव की ओर से राजा सोलंकी और अमीन खान आ रहे थे जहां इनके बीच विवाद हुआ और मारपीट कर राजा सोलंकी और अमीन खान के द्वारा पीड़ित सागर यादव.हर्ष कुमार पाल और अमन की बाइक छीन कर भाग गए और पुलिस को मामले से गुमराह करने के लिए थाने में पहुंच कर आरोपी राजा सोलंकी और अमीन खान के द्वारा लुट की झूठी शिकायत दर्ज करा दी गई.
जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पेट्रोल पंप और आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और 40हजार की लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले दोनों राजा सोलंकी और अमीन खान ही बाइक लुट के आरोपी निकले. पुलिस ने आरोपियों के पास से लुट की बाइक और घटना में प्रयुक्त बाइक दोनों को जप्त कर लिया है.
Both the people who filed a false report of robbery turned out to be the accused of robbery