महिला से छेड़छाड़ का मामला..आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छुईखदान थाना क्षेत्र में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2 नवंबर को, आरोपी खेमलाल जंघेल ने महिला को घर में अकेला पाकर घर की बाड़ी का परदा कूदकर अंदर घुसा और उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के निर्देशन में थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने अपनी टीम के साथ आरोपी की तलाश शुरू की।
आरोपी खेमलाल जंघेल को 6 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ धारा 75(1) और 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Case of molestation of a woman..accused arrested