Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

कुकुरमुड़ा में डंडे से पीटकर युवक की बेरहमी से हत्या

कुकुरमुड़ा में डंडे से पीटकर युवक की बेरहमी से हत्या
कुकुरमुड़ा में डंडे से पीटकर युवक की बेरहमी से हत्या
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले में इन दिनों हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन हो रही हत्या से पुलिस को भी इंवेस्टीगेशन में काफी पसीना बहाना पड़ रहा है. 19 मई को शहर से लगे देवारीभाट में 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है कि सप्ताह भर के भीतर एक और हत्या हो गई.कुकुरमुड़ा में डंडे से पीटकर युवक की बेरहमी से हत्या

कहासुनी के बाद डंडे से पीटकर हत्या..

जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ थानांतर्गत ग्राम कुकुरमुडा में 26 मई को रात्रि साढ़े सात बजे के आसपास एक व्यक्ति के साथ मृतक गणेश निषाद उम्र 24 साल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. बात इतनी बढ़ गई कि उक्त व्यक्ति वहां से निकल गया और कुछ देर बाद डंडा लेकर वही फिर पहुंच गया जहाँ झगड़ा हुआ था वहाँ गणेश पहले से मौजूद था फिर क्या उक्त व्यक्ति ने गणेश के ऊपर एक के बाद एक डंडे से वार किया.

study point kgh

नागपुर में रहता था मृतक 

जिससे मौके पर ही गणेश निषाद की मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर हत्यारा मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने अपने कस्टडी में लिया है. बताते है कि मृतक गणेश निषाद जो कि नागपुर में रहता था और वही इनका कारोबार चल रहा था. गणेश नागपुर में जेसीबी चलाने का काम करता था. दो माह पहले पिता की मौत हो जाने के बाद वर्तमान में गाँव कुकुरमुड़ा में ही रह रहा था. इधर खैरागढ़ पुलिस को सुचना मिलते ही गाँव कुकुरमुड़ा पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कर परिजनों सौप दिया गया है. बहरहाल खैरागढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गांव में कोई कुछ कहने तैयार नहीं थे..

जानकारी आई है की गांव के ही एक युवक के द्वारा डंडे से मारते हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा लेकिन जिस युवक ने डंडे से वार किया है उसके द्वारा धमकी दी गई है कि यदि किसी के द्वारा पुलिस को बताया गया तो उसकी भी जान खतरे में है इस वजह से कोई बयान देने तैयार नहीं हो रहा है.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?