Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

तेंदूपत्ता तोड़ने गये ग्रामीण को भालु ने किया घायल..

तेंदूपत्ता तोड़ने गये ग्रामीण को भालु ने किया घायल..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // शनिवार 13 मई की सुबह लगभग 8 बजे झिरिया बीट क्रमांक पी=51 मड़वाभाठा जंगल में तेन्दूपत्ता तोड़ने गये ग्रामीण को एक जंगली भालु ने पंजा मार कर बुरी तरह घायल कर दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बसंत राम कवंर पिता दशरु राम कवंर 45 वर्ष शनिवार की सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों के साथ वन परिक्षेत्र गंड़‌ई अंतर्गत मड़वाभाटा के जंगल मे तेन्दूपत्ता तोड़ने के लिऐ गया हुआ था। तभी अचानक झाडि़यों के बीच से एक जंगली भालु निकलकर आया और युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। तेंदूपत्ता तोड़ने गये ग्रामीण को भालु ने किया घायल..

Sachin patel study point

युवक वहां उपस्थित लोगों की सहायता से जैसे तैसे भालु के चंगुल से अपने को अलग कर भागा। भालु ने युवक के सिना, सिर, चेहरा सहित अन्य अंग पर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है, ग्रामीणों ने युवक को तत्काल छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया,जहा उसका उपचार चल रहा है। .विभाग द्वारा ईलाज के लिऐ तत्काल सहायत राशि उपलब्ध कराया गया है।. भालु के हमले के बाद ग्रामीण काफी सहम गयें है। विभाग ने हितग्राहीयों को जंगल के अंदर हिस्से में जाने के लिऐ मना किया है। तथा समुह में रहने की अपील किया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढ़ेंरात के अंधेरे में चल रहा रेत का खेल..प्रशासन के नाक के नीचे से लाखों की रेत हो चुकी पार


विभाग के रेंजर आर के टंडन वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया की संबंधित पीड़ित व्यक्ति को 5 हजार की तत्काल सहायता उपलब्ध कराई गई है, और जो भी ट्रीटमेंट लगता है उसका बिल प्रस्तुत करने पर विभाग द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही है।.


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!