Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

मनमानी का आरोप..सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पंचों ने दिया आवेदन

मनमानी का आरोप लगाया..सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पंचों ने दिया आवेदन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // ग्राम पंचायत बूढ़ासागर के तत्कालीन सरपंच को हटाने सरपंचों ने आपस में मिलकर अविश्वास प्रस्ताव कलेक्टर को 20 जुलाई को दिए हैं. प्रस्ताव में बताया गया है कि ग्रामवासी ग्राम बूढ़ासागर पटवारी हल्का नंबर 10 के निवासी व काश्तकार है. ग्राम पंचायत बूढ़ासागर के सरपंच कुंवरियाबाई पटेल पति जति राम पटेल जाति मरार ग्राम बूढ़ासागर के निर्वाचित सरपंच है. ग्राम पंचायत बूढ़ासागर के सरपंच कुवरिया बाई पटेल पंचों के साथ साथ ही आम लोगों के साथ भी अभद्र व्यवहार करती है ,और शासन की योजना अनुसार कुछ भी काम नहीं करती है.


इसे भी पढ़ेंदुकान में पुराने कर्मचारियों ने की थी डेढ़ लाख रुपए की चोरी

विज्ञापन..

 उन्होंने बताया की अब तक गावो में कुछ भी विकास नहीं हुआ है तथा ग्राम बूढ़ा सागर के आम लोगों द्वारा शासन की योजना के संबंध में कोई भी जानकारी भी नहीं देती तथा रोजगार गारंटी के तहत मनमानी तौर पर काम करती है तथा आम लोगों द्वारा जानकारी लिए जाने के संबंध में सरपंच को जानकारी प्राप्त करने पर स्पष्ट रूप से मना कर देती है, कुछ माह से सरपंच की कार्यशैली से पंच व ग्रामीण नाराज चल रहे थे. ग्राम पंचायत के व्यक्तिगत व तानाशाही पूर्वक काम करना बिना प्रस्ताव के राशि आहरण करना जैसे तमाम बातों का उल्लेख करते हुए बूढ़ासागर के आम जनता सरपंच के व्यवहार से क्षुब्ध है.मनमानी का आरोप लगाया..सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पंचों ने दिया आवेदन

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसे भी पढ़ेंविधानसभा घेराव से जोगी कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन..कहा पूरे ताकत से चुनाव लड़ेगी जनता कांग्रेस


ग्राम के निर्वाचित पंचों से भी अच्छा व्यवहार नहीं रखती, कलेक्टर को दिए सामूहिक पत्र में बताया कि तत्कालीन सरपंच कुंवरिया बाई पटेल ग्राम पंचायत बूढ़ासागर में मासिक बैठक तथा ग्राम पंचायत में हुए प्रस्ताव तथा प्रस्ताव के अनुसार कार्यवाही व काम का अनुमोदन तथा ग्राम सभा में पारित नहीं कराई जाती है इसीलिए ग्राम पंचायत बूढ़ासागर के सरपंच कुवरिया पटेल को अविश्वास प्रस्ताव के तहत ग्राम पंचायत सरपंच के पद से बर्खास्त किये जाने की मांग कलेक्टर से की है। जिसके विरोध में ग्राम के उपसरपंच परनिया पटेल,पंचगण एवं ग्रामवासी में मंगलोतीन पटेल, गोदावरी, रामबती, नेमू मरार, मंथीर पटेल धरमलाल बैशाखू, नीतूराम, सरजू, गौकरण पटेल, जलकुवर सहित पंचों ने कलेक्टर को 20 जुलाई को लिखित आवेदन दिया है.


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक