Breaking
Tue. Jan 21st, 2025

सोना तस्करी: बस स्टैण्ड में पकड़ाया 8 करोड़ का सोना..3 गिरफ्तार

सोना तस्करी: बस स्टैण्ड में पकड़ाया 8 करोड़ का सोना..3 गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

सोना तस्करी: बस स्टैण्ड में पकड़ाया 8 करोड़ का सोना..3 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर// भाटागांव बस स्टैण्ड में आकस्मिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने लगभग 12 किलो 800 ग्राम कीमती 8 करोड़ रू का सोना बरामद किया है।  पुलिस ने 3 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।  यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। 

विज्ञापन..
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन और थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू को औचक बस स्टैण्ड भाठागांव में यात्रियों की रूटीन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस टीम तैयार कर बस स्टैण्ड भाठागांव में आकस्मिक चेकिंग करना प्रारंभ किया गया। 
चेकिंग दौरान बस स्टेण्ड में यात्री के बैंगो की चेकिंग करने पर सोने की सामग्री वजनी लगभग जप्त सोने की सामग्री का वजन 12 किलो 800 ग्राम कीमती 08 करोड़ रूपये प्राप्त हुआ जिसके संबंध में पूछताछ करने पर सामग्री के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया जिसके कारण बरामद सोने की सामग्री को सीललबंद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सौपी गई है। सोना तस्करी: बस स्टैण्ड में पकड़ाया 8 करोड़ का सोना..3 गिरफ्तार
कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश कुमार देवांगन, निरीक्षक मनोज कुमार साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू, प्रधान आरक्षक रेशम लाल काटले, मोहन लाल निषाद आरक्षक राजेश मण्डावी, मनोहर बंजारे, रविन्द्र कुर्रे, जश्वन शर्मा, मुकेश भोई, राजेन्द्र चौहान, देवचंद सिन्हा, TGC शंकर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

ये है आरोपी..

  1. लिंगराज नायक पिता पवित्र नायक उम्र 34 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा ब्लाक 35 म.नं. 14 थाना तेलीबांधा रायपुर
  2. हितेश तांडी पिता विजय तांडी उम्र 27 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा ब्लाक 34 म.नं. 01 थाना तेलीबांधा रायपुर
  3. शुभम पात्रों पिता तपन पात्रों उम्र 28 साल निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द म.नं. 140 आर थाना टिकरापारा रायपुर

Gold Smuggling: Gold Worth Rs 8 Crores seized at Bus Stand..3 Arrested

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश