क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 मोहला // नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे भवन के दौरान नये जिले मोहला- मानपुर चौकी में मदनवाड़ा के कोहेकुसे जंगल से सर्चिंग टीम ने एक लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर जंगल में छुपाकर रखे गए 12 बोर बंदूक के अलावा 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। नक्सली 2016 से मदनवाड़ा एलओएस का सदस्य था।. हिरासत में लिए गए नक्सली के खिलाफ विभिन्न थानों में अपराध दर्ज है।
एमएमसी जिले के पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बीती रात लगभग 11 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि मदनवाड़ा क्षेत्र के जंगल में कुछ नक्सलियों का जमावड़ा है। इसके बाद मदनवाड़ा पुलिस टीम व डीआरजी के जवानों को रात 11 बजे इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया। जहां में तीन अज्ञात लोगों को देखकर पुलिस ने घेराबंदी की.।
इसे भी पढ़ें: आनलाईन जुआ खेलाने वाले आरोपी पर पुलिस की कार्यवाही, गाड़ाघाट चौक से 1 आरोपी गिरफ्तार
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
लेकिन जंगल का फायदा उठाकर लोग भाग निकले, जबकि पुलिस ने एक संदेही को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसकी पहचान नक्सली प्रेम घावड़े उर्फ चैनू (26 वर्ष) के रुप में हुई। नक्सली मदनवाड़ा के ही सहपाल का रहने वाला है। एसपी अक्षय कुमार ने बताया कि नक्सली पर कई मामले दर्ज हैं। नक्सली को रिमांड पर भेज दिया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।