क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 प्रयागराज // कीड़गंज इलाके में पुलिस ने किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में चार युवतियां और पांच युवक पकड़े गए। मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस के सामने एक बड़े देह व्यापार गिरोह का मामला तब सामने आया। जब एक रिहायशी इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिलने लगीं। पुलिस की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्रयागराज के कीड़गंज इलाके में स्थित एक मकान में लंबे समय से अवैध देह व्यापार संचालित किए जाने का मामला उजागर हुआ है। यह मामला इसलिए भी सनसनीखेज हो गया है, क्योंकि जिस मकान में यह गतिविधियां चल रही थीं, बताया जिस जगह पर पुलिस ने छापा मारा वह किसी अफसर की सपत्ति है हालांकि अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह रैकेट कितने समय से चल रहा था और इसमें कौन-कौन लोग शामिल है?
जानकारी के मुताबिक यह मकान करीब 15 हजार रुपये मासिक किराए पर लिया गया था। मकान किराए पर लेने वाले व्यक्ति ने यहां परिवार के साथ रहने की बात कही थी। लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल अनैतिक गतिविधियों के लिए करने लगा। ![]()
पड़ोसियों की सूचना पर हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ समय से इस मकान में दिनभर अजनबी युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। इससे मोहल्ले वालों को शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रविवार दोपहर करीब ढाई बजे मकान पर छापा मारा।
चार युवती और पांच युवक मिले आपत्तिजनक हालत में पुलिस
जैसे ही पुलिस ने घर का दरवाजा खटखटाया। अंदर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। अचानक हुई इस कार्रवाई को देखकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मकान के अंदर से चार युवतियों और पांच युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया।
Prostitution started in a rented house, four girls and five boys were caught in the raid.source


