छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई- पंडरिया // नगर के नजदीकी ग्राम ग्राम पंचायत संडी में पशु प्रजनन एवम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार 4 सितंबर को किया गया जिसमें पशु मालिको को पशु पालन सम्बन्धी विभिन्न प्रकार की जानकारी,पशु पालन से आय में वृद्धि सहित अन्य जानकारी देते हुए 160 पशुओ का निशुल्क इलाज करते हुए पशुपालकों को इंडियन एमेन्युलाजीकल कम्पनी के द्वारा निशुल्क दवाइयों का वितरण मंच पर किया गया।
बता दे कि पशुचिकित्सा विभाग के प्रयास से दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा जिला दुर्ग के द्वारा केंद्र एवम राज्य सरकार के सहयोग से पशु प्रजनन शिविर एवम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था उक्त कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शाम 05 बजे तक चला इस कार्यक्रम में आयुक्त एवम जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित अन्य अधिकारियों को सम्मलित होना था पर किन्ही आवश्यक कार्यो के वजह से उनकी उपस्थिति नही हो पाई हालांकि कार्यक्रम के दौरान 160 पशुओ का इलाज किया गया विश्वविद्यालय की टीम एवम पशुचिकित्सा विभाग की टीम ने पशुमालिको को पशुपालन से सम्बंधित बारीक से बारीक विभिन्न जानकारी मंच के माध्यम से देते हुए बताये की
पशुओ से कैसे आय में वृद्धि होगी, दुग्ध उत्पादन को कैसे बढ़ाया जा सकता है,पशुओ में आने वाले बीमारियों की पहचान कैसे करे, पशुओ में आये बीमारियों का तुरन्त निदान पशु विभाग से मिलकर कैसे करे,अच्छे नस्ल की गाय पालने के फायदे एवं गाय के उन्नत नस्लो के प्रकार जिसमे साहीवाल रेड सिंगी ,जर्सी एवम अन्य उन्नत नस्ल है।साथ ही बताये की हर बार मवेशी केवल बछिया पैदा करे इसका उपाय है इसके लिए आपको पशुविभाग से जानकारी मिल जाएगी।
पशुओ को अच्छी खाना खिलाये जैसे हरा घास, सूखा आहार जिसमे चना चुन्नी,कोड़हा, दाना मिलाकर खिलाये इससे पशुओ का सही विकाश होता है।गाय का दूध अगर नही बिक रहा है तो इसे घर पर उपयोग कर सकते है जिससे घर के सभी सदस्य स्वथ्य रहेंगे कुपोषण हटेगा बीमारी घटेगा और इलाज में आने वाले खर्च में बचत होगी,गाव के बछड़े बछिया को गाय का प्रारंभिक दूध को अच्छे से पीने दो जिससे बछिया हिश्ट् पुस्त होगा और गर्भ क्षमता बढ़ेगी साथ ही अपील किया गया कि मवेशियों को रोग से बचाने के लिए सभी प्रकार के टीके अवश्य लगवाए।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय से डॉ एमकेअवस्थि,डॉ सनजय साकया उपस्थित रहे थे। साथ ही राजनांदगांव से डॉ एन के केसरिया,डॉक्टर फनेश्वर साहु उपस्थित रहे। ख़ैरागढ़ पशुचिकित्सालय से तुषान्त रामटेके, एवम गंडई पशुचिकित्सालय से डॉक्टर संदीप इंदुरकर सहित गाव के सरपंच कैलाश जंघेल,मा बमलेश्वरी स्व सहायता समूह की महिलाएं एवम बड़ी संख्या में पशु पालक उपस्थित रहे।