छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// भारतीय जनता पार्टी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह गंडई मंडल के अंतर्गत विभिन्न शक्ति केंद्रों में शक्ति केंद्र के प्रमुखों अध्यक्षों , संयोजको का बैठक लिया गया। बैठक में आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को कमर कसने की बात कही, जिसमें शक्ति केंद्र पेंडरवानी, बरबसपुर , लिमो एवं खौडा, कटंगी, पंडरिया, टिकरीपारा ,भूरभुसी , बागुर धोधा चकनार, ठढार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लिया।
गंडई शक्ति केंद्र के अंतर्गत पंडरिया स्थित जैन धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे एक एक कार्यकर्ताओं को अपने बूथों शक्ति केंद्रों को मजबूती के साथ काम करने की बात कही है वही कार्यक्रम में गंडई बजरंग व्यायाम शाला के युवाओं ने भवन जर्जर होने की समस्या बताई,जिसे विक्रांत सिंह ने जल्द ही समस्याओं को निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष घम्मन साहू, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता, राकेश ठाकुर, जीवन दास रात्रे, राकेश ताम्रकार, विक्की अग्रवाल, संजय अग्रवाल, श्यामपाल ताम्रकार, राकेश जायसवाल, मंगल जैन, राजू जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भवनानी, गोपाल साहू, राकेश टंडन, बबलू श्रीवास, दिनेश भट्ट, उदय देवांगन, यतीश कुंजाम, टेकन देवांगन, टूम्मन साहू, रामकुमार साहू, कृष्णा मानिकपुरी, अंकित अग्रवाल, राजू जंघेल,विक्की कुर्रे,अमित मोटवानी, महिला मोर्चा की टीम में उमा चौबे, सोनिया दुबे, पार्वती मेरावी, प्रिया तिवारी, अमेरिका यादव सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।