Breaking
Wed. Nov 12th, 2025

प्लाटिंग कर टुकड़ों में बेच रहे जमीन..खरीदकर फंस रहे लोग..

खरीदकर फंस रहे लोग
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// शहर के नवागांव व कौरिनभाठा में बड़े स्तर पर अवैध प्लाटिंग कर जमीन को टुकड़ों में बेचने की तैयारी चल रही है। बावजूद इसके निगम द्वारा अवैध प्लाटिंग करने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है। निगम की इस मेहरबानी से भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं। जमीन खरीदने वालों को सुविधा और कागजी प्रक्रिया पूरी होने का हवाला देकर भू-माफिया फंसाने का काम कर रहे हैं। जमीन खरीदने के बाद लोगों को सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधा के लिए निगम के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नवागांव में पेट्रोल पंप के पास दीपक ट्रेलर्स एवं कपड़ा दुकान के सामने भू-माफिया द्वारा अवैध प्लाटिंग के लिए 2 एकड़ जमीन को पहले समतल किया गया। इसके बाद रोड व नाली बना कर जमीन को टुकड़ों में बांटा गया है। मिली प्लाटिंग कर टुकड़ों में बेच रहे जमीन..खरीदकर फंस रहे लोग..जानकारी के अनुसार जमीन के कुछ टुकड़ों का सौदा भी हो गया है।

नवागांव में कांग्रेसी नेता की है सक्रियता

इसके अलावा कौरिनभाठा क्षेत्र में ब्राम्हण समाज के भवन के पास भी बड़े स्तर पर अवैध प्लाटिंग की गई है। नवागांव व कौरिनभाठा में भू-माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग कर बकायदा जमीन को टुकड़ों में बांट कर फेंसिंग व लोहे के पोल से घेरा भी किया गया है। बताया जा रहा है कि नवागांव में एक कांग्रेसी नेता द्वारा अवैध प्लाटिंग करवाई जा रही है। इसकी वजह से निगम द्वारा किसी तरह की कार्रवाई करने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad