छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़// परीक्षा का पर्चा बिगड़ने से परेशान डोंगरगढ़ क्षेत्र के तीन नाबालिग छात्र घर छोड़ कर निकल गए थे। परिजनों द्वारा बालकों के गुम होने की थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते नाबालिकों की तलाश शुरू की। तीनों छात्रों को नागपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार डोंगरगढ़ एवं बोरतलाव क्षेत्र के प्रार्थियों ने अपने नाबालिग बच्चों के बिना बताए घर से कहीं चले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस गुम इंसान का मामला दर्ज कर बालकों की तलाश में जुटी थी।
पड़ोसी जिलों व राज्यों में लगातार की गई तलाश..
पुलिस द्वारा टीम गठित कर गुम हुए तीनों नाबालिग छात्रों को दुर्ग भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव सहित सरहदी राज्य महाराष्ट्र नागपुर, बालाघाट और रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड व सोशल मीडिया के माध्यम एचं सार्वजनिक स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज का अवलोकन किया जा रहा था। इस दौरान तीनों बालकों के नागपुर में होने की सूचना मिली। पुलिस तत्काल नागपुर पहुंच कर तीनों छात्रों को सकुशल बरामदगी कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।