➡️ चलित थाना के माध्यम से पहले दिवस कुल 59 वाहन चालको का – 22- लायसेंस ,11- बीमा, 26- नम्बर प्लेट कराये गये दुरूस्त।
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// सड़क पर अपनी वाहन को निकालते समय काफी चौकन्ना रहना होगा और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा क्योंकि साल 2019 में मोटर व्हीकल एक्ट में बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद जुर्माने की रकम पहले की तुलना में कई गुना अधिक हो गए हैं।
अगर आप नहीं चाहते कि आपका ट्रैफिक चालान कटे तो गंडई पुलिस से सीख अवश्य ले। जिले के पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के दिशा निर्देश एंव जिला परिवहन विभाग के सहयोग से थाना गंडई द्वारा थाना क्षेत्र मे यातायात नियमो का पालन कराने यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने एक नई पहल अभियान – चालान नही समाधान का आज 23 अप्रैल रविवार को चलित थाना के माध्यम से प्रारंभ करते हुए मौके पर ही वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही फाइन ना कर वाहन चालको के आवश्यक दस्तावेज दुरूस्त करवाया गया।

जिसमे मौके पर ही यदि वाहन चालक के पास ड्रायविंग लायसेंस नही है तो परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर परिवहन सेवा केंद्र गंडई के माध्यम से तुरंत ही मौके पर लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस की प्रक्रिया आवेदन कराया गया ऐसे वाहन चालक जिनके वाहन का बीमा समाप्त हो गया है।
उनका परिवहन सेवा केंद्र के माध्यम से मौके पर बीमा की प्रकिया कराया गया ऐसे वाहन चालक जो अब तक अपने वाहनो मे नम्बर नही लिखवाये है या गलत तरीके से लिखवाये है उनके वाहनो पर मौके मे ही तत्काल सही तरीके से नम्बर लिखवाया गया इस प्रकार वरिष्ट अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे थाना गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के द्वारा चलित थाना के माध्यम से पहले दिवस कुल 59 वाहन चालको का जिसमे 22- ड्रायविंग लायसेंस ,,11- बीमा संबंधी, 26 नम्बर प्लेट दुरूस्त कराकर वाहन चालको को यातायात नियमो से अवगत कराकर पालन करने जागरूक किया गया।
थाना गंडई जिला के सी जी के द्वारा अभियान -चालान नही समाधान प्रारंभ किया गया है जिससे लोगो मे यातायात नियमो का पालन करने के प्रति जागरूकता आयेगी साथ ही वाहन दुर्घटना मे भी कमी आयेगी अभियान लगातार जारी है।
इस शिविर में थाना प्रभारी अनिल शर्मा विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव पीएलवी सनिल कुमार वर्मा, एस आई मयाराम नेताम, प्रधान आरक्षक नंदकुमार, सुंदुरु राम, भुवन पोर्ते, प्रेम लाल मंडावी, भूपेंद्र कौशिक सहित परिवहन सेवा केंद्र के स्थानीय संचालक तबरेज खान, उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
