Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

स्वच्छ भारत अभियान को दिखा रहे ठेंगा: नगर के वार्डों में बजबजा रही है नालियाँ..

खबर शेयर करें..

 छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// स्वच्छ भारत मिशन का नगर में बुरा हाल है आलम यह है कि निकाय क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई नहीं की जा रही है, नाली से निकाले गए मलबो का उठाव नही हो रहा है, नगर के अंदरूनी वाले क्षेत्रों में नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से कीचड़ से नालिया बजबजा रही है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है।

विज्ञापन..

नगर के वार्डों में नियमित साफ-सफाई नहीं होती जिससे नालियों में मच्छरों का प्रकोप बड़ गया है ऐसे में मच्छरों व गंदगी से फैलने वाली बीमारियों की चपेट में आने की संभावना भी बनी हुई है मुख्य मार्गो तक साफ-सफाई सीमित रह गई है, और वार्डो के अंदरूनी क्षेत्रों में सफाई कर्मी जाते ही नहीं है जिससे जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है जिससे वार्ड के स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
स्वच्छ भारत अभियान को दिखा रहे ठेंगा: नगर के वार्डों में बजबजा रही है नालियाँ..
बुढासागर जाने के मार्ग पर फैले गंदगी उठाव के अभाव में बिखरे पड़े हुए है।

स्थानीय वार्डवासियों का कहना है कि नगर पंचायत की अनदेखी के कारण कचरे का अंबार लगा हुआ है जिसका खामियाजा वार्डवासी भुगत रहे हैं इतना सब कुछ होने के बावजूद भी जिम्मेदार अफसर के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे वार्डवासियों में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

आपको बता दें कि शासन के द्वारा स्वच्छता अभियान समय-समय पर चलाया तो जाता है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है किंतु स्थानीय प्रशासन स्वच्छता अभियान कार्यक्रम पर ध्यान नहीं किया जा रहा है। बाजार क्षेत्र के व्यापारियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है।

      यह भी पढ़ेंCG में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला..नए जिले खैरागढ़ मे गोपाल वर्मा होंगे नए कलेक्टर

पार्किंग सहित मूलभूत सुविधा को मोहताज

नगर का सबसे पुराना बाजार ए मार्केट एवं बी मार्केट के व्यापारियों के लिए नगर पंचायत अब तक बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है न ही पार्किंग की व्यवस्था है और न ही मूत्रालय की व्यवस्था का व्यापार करने के लिए एवं खरीददारी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को मूत्रालय के लिए इधर-उधर भटकते देखा जा सकता है त्योहारी सीजन में तो स्थिति और बद से बदतर हो जाती है।

स्वच्छ भारत अभियान को दिखा रहे ठेंगा: नगर के वार्डों में बजबजा रही है नालियाँ..
बस स्टैंड में स्थित समाजसेवी राजकुमार आशीष जैन द्वारा निर्मित शीतल पेयजल के चारों ओर फैली गंदगी।

साप्ताहिक बाजार रविवार के दिन होती है फुटकर व्यपारियों के कारण दिक्कतें

नगर पंचायत गंडई के ए मार्केट और बी मार्केट के सामने बने डिवाइडर के दोनो ओर फैलाकर दुकान का संचालन करते है जिससे रोड और सकरी हो जाती है,साथ हीं मुख्य रोड के खाली जगह में रोड के बीचो बीच फुटकर व्यापारी अपना व्यापार का संचालन करते हैं क्योंकि सप्ताहिक बाजार रविवार के दिन होने के कारण नगर सहित आसपास के 40 से 50 गांव के लोग व्यापार करने के लिए गंडई बाजार आते हैं पूरे रास्ते भर दुकानदारों के द्वारा अपना व्यापार फैलाकर दुकान का संचालन करते हैं रोड क्रॉसिंग करने के लिए लोगों को दिक्कतें होती है लोगों और व्यपारियो की मांग है कि रोड से क्रॉसिंग करने के लिए कम से कम 3 से 4 फीट की जगह मिले, जिससे लोग आसानी से क्रासिक हो सके और फुटकर व्यापारी अपना दुकान का भी संचालन कर सकें, इस ओर निकाय के अधिकारी कर्मचारी का ध्यान हो।

पंचरत्न शीतल पेयजल के चारों ओर गंदगी का आलम

नगर पंचायत गंडई के सहयोग से समाजसेवी ज्वलर्स व्यपारी श्री राजकुमार आशीष जैन द्वारा निर्मित पंचरत्न शीतल पेयजल लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा पेयजल नगर के बस स्टैंड में वर्षो से निर्मित कराया गया है, लोगो को यहां से हर साल ठंडा पानी उपलब्ध होता है, लेकिन इसके चारों ओर गंदगी इस कदर पड़ी है कि लोग यहां पानी पीने को भी कतराएंगे। देखरेख के अभाव में पानी टंकी के आसपास घास उग गई है, चारो ओर काई जम गई है।

आवास योजना के तहत राशि पाने किश्तों का चक्कर लगा रहे हितग्राही

नगर पंचायत गंडई में केंद्र सरकार की महती योजना प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को नगर पंचायत के अधिकारी,कर्मचारी किस कदर पलीता लगा रहे हैं इसकी बानगी यहां साफ देखी जा सकती है पिछले कई महीने से योजना के तहत चयनित किए गए पात्र लोगो को आवासीय योजना की राशि पाने के लिए नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर काटते देखा जा रहा है। कुल मिलाकर कार्य कछुआ गति से चल रही है जिसके कारण निकाय में आए लाखो रुपए को हितग्राही के खाते में नहीं डाल पा रहे है


निकाय क्षेत्र में लोग आवास योजना, व्यपारिक क्षेत्र में लोगो को मूत्रालय, पार्किंग सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं से जूझना पड़ रहा है, स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। सप्ताहिक बाजार के दिन निकाय से कर्मचारी भेजकर व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए।

राजेश मेहता बीजेपी मंडल अध्यक्ष गंडई


सप्ताहिक बाजार के दिन बाजार में कर्मचारी भेजकर व्यवस्था दुरुस्त कराऐंगे, आवास योजना के तहत लगभग 375 हितग्राहियों के खाते में राशि डला है, शादी सीजन के चलते सफाई कर्मचारी काम में कम आ रहे थे इसलिए चौक चौराहों की सफाई कराया जाता था, पार्किंग और मूत्रालय की व्यवस्था बना रहे है। दो चार दिन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।

कुलदीप झा सीएमओ गंडई


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!