छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव जीत कर ली है, लेकिन प्रदेश के कई मंत्रियों को पांच वर्ष के कार्यकाल में किये वादे वादों के बाद भी बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी।
इन मंत्रीयों को देखना पड़ा चुनावी हार.. बड़े वादे हुए बेकार..
⭕ शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे साजा से चुनाव हारे
⭕ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर से चुनाव हारे
⭕ कोरबा से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल चुनाव हारे
⭕ आरंग से नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया चुनाव हारे
⭕ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से चुनाव हारे
⭕ कवर्धा से वन मंत्री मोहम्मद अकबर चुनाव हारे
⭕ नावागढ़ से मंत्री रूद्र कुमार गुरू चुनाव हारे
⭕ सीतापुर से मंत्री अमरजीत भगत चुनाव हारे
⭕ कोंडागांव से मंत्री मोहन मरकाम चुनाव हारे
सिर्फ इन मंत्रीयों ने बचाई साख..
⭕ खरसिया से मंत्री उमेश पटेल जीते
⭕ डौंडीलोहारा से मंत्री अनिला भेड़िया जीती
⭕ कोंटा से मंत्री कवासी लखमा जीते