Tulsi Pujan Divas : इस दिन मनाया जाता है तुलसी पूजन दिवस.. जानिए पूजा विधि..
Tulsi Pujan Divas 2024: सनातन धर्म में तुलसी माता की पूजा का एक विशेष महत्व है. तुलसी का पौधा हर घर मे लगाया जाता है और माता तुलसी की पूजा प्रतिदिन की जाती है. इसी तरह ही पूजन दिवस भी एक महत्वपूर्ण और पवित्र पर्व है जिसे हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है.
यह दिन मुख्य रूप से तुलसी माता की पूजा और उनकी उपासना के लिए समर्पित है. हिंदू धर्म में तुलसी को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है और मान्यता है कि तुलसी का पूजन (Tulsi Puja) करने से घर में सुख-समृद्धि और अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. तुलसी पूजन का ना सिर्फ धार्मिक, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक जीवन में भी गहरा प्रभाव देखने को मिलता है. Tulsi Pujan Divas 2024
आइए जानते हैं तुलसी पूजन दिवस 2024 का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, तुलसी पूजन दिवस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि का शुभारंभ 24 दिसंबर को शाम 7 बजकर 52 मिनट पर हो रहा है जिसका समापन 25 दिसंबर की रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को ही मनाया जाएगा.
तुलसी पूजन विधि
- तुलसी पूजन दिवस के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं. इसके बाद, लाल रंग के वस्त्र पहनकर तुलसी के पौधे की पूजा शुरू करें.
- सबसे पहले तुलसी के पौधे की अच्छी तरह से सफाई करें और इसके आसपास रंगोली और फूलों से सजावट कर लें.
- फिर जल अर्पित करें, कुमकुम और दीपक जलाकर रखें. तुलसी माता (Tulsi Mata) को 16 शृंगार अर्पित करें और उनका पूजन करें.
- माता को पंचामृत, फल, माला, मिठाई आदि अर्पित करें. पूजा के दौरान वैदिक मंत्रों का जाप करें मंत्रों का जाप बहुत फायदेमंद माना जाता है.
- पूजन के बाद आरती करें और घर के सभी सदस्यों और अन्य लोगों में प्रसाद का वितरण करें.
- यह दिन समाज के लिए भी बहुत खास होता है क्योंकि इस दिन जरूरतमंदों की मदद करना और वृद्धों से आशीर्वाद प्राप्त करना पुण्यदायी माना जाता है.
देवी तुलसी पूजन के वैदिक मंत्र Tulsi Pujan Divas 2024
1. महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, 2. देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः, |
तुलसी पूजन दिवस का महत्व
Tulsi Pujan Divas 2024: तुलसी पूजन दिवस का धार्मिक महत्व बहुत गहरा है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है और उनकी पूजा से भगवान श्री हरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन देवी तुलसी का पूजन करने से न केवल घर में समृद्धि आती है बल्कि व्यक्ति के जीवन में मानसिक शांति और सुख की भी बढ़ोत्तरी होती है.
तुलसी पूजन दिवस पर इन उपायों को अपनाएं
- तुलसी पूजन के अवसर पर धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए इसकी मंजरियों को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी पर रखें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
- आप तुलसी की मंजरियों को घर के बालकनी की उत्तर या पूर्व दिशा में रख सकते हैं. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होगा.
- यदि विवाह में विलंब हो रहा है, तो तुलसी के पौधे के चारों ओर 111 बार परिक्रमा करें. इससे मांगलिक कार्यक्रमों में आने वाली बाधाएं समाप्त हो जाएंगी.
Tulsi Pujan Divas: Tulsi Pujan Divas is celebrated on this day.. Know the method of worship..