छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // राजनांदगाव लोकसभा से सांसद संतोष पांडे को पुनः प्रत्याशी बनाये जाने पर खैरागढ़ के समर्थकों में जमकर उत्साह दिखा। समर्थकों ने खैरागढ़ नगर में नारेबाजी करते हुए फटाखे फोड़े।
गौरतलब हो क़ी भाजपा ने बैठक के बाद 195 लोकसभा सीटों में अपना प्रत्याशीयों क़ी सूची जारी किया है। इसमें छत्तीसगढ़ में लोकसभा के 11 सीट है जिनमे प्रत्याशी क़ी घोषणा किया गया है।
गंडई-पंडरिया में भी दिखा उत्साह..
राजनांदगांव लोकसभा के वर्तमान सांसद संतोष पांडे को पार्टी ने विश्वास जताते हुए दोबारा टिकट दिया गया है। टिकट दिए जाने की खबर लगते ही गंडई के उनके भाजपा समर्थकों ने नगर के तिरंगा चौक में इकट्ठा होकर जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी साथ ही जय श्री राम, भारत माता की जय, और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाये।
इस दौरान खमहन ताम्रकार, मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता, जीवनदास रात्रे, संजय अग्रवाल, श्यामपाल ताम्रकार, टूम्मन साहू, राकेश जायसवाल, विक्की अग्रवाल, टेकन देवांगन, उदय देवांगन,यतीश कुंजाम, भूपेंद्र पटेल, अशोक देवांगन सहित कार्यकर्ता,-पदाधिकारी उपस्थित रहे।