छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गंडई के ऊर्जावान युवा कांग्रेस नेता पार्षद भिगेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर सुनाए फैसले से देश भर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में खुशी की लहर है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी संसद की सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है उन्होंने विधिवत संसद की सदस्यता सोमवार 7 अगस्त को ग्रहण भी की, उन्होंने बताया की देश में बढ़ रही महंगाई गरीबी व बेरोजगारी को लेकर संसद में आवाज बुलंद करेंगे।
राहुल गांधी पिछले कई दिनों से देश के हर वर्ग के साथ मिलकर उनकी मुश्किलें सुन रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर है उन्होंने कहा की वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस बड़े स्तर पर जीत हासिल करेगी।
ज्ञात हो कि मोदी सरनेम मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को राहत दी है उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल कर दी गई है और उसकी सजा पर रोक लगा दी गई है इस फैसले से उत्साह में कांग्रेसियों ने खुशी की लहर देखी जा रही है उन्होंने कहा है कि अब केंद्र सरकार को लोग सत्ता से हटा देंगे सत्य की जीत हुई है।