एमपी खबर डेस्क खबर 24×7 सिवनी // दर्दनाक सड़क दुर्घटना का ताजा मामला बुधवार को सूबे के सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाले लखनादौन थाना इलाके के सहसना गांव के पास सामने आया, जहां एक बस और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही घायलों को इलाज के लिए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल से मंडला जिले के बिछिया जा रही यात्री बस और सड़क पर सामने से आ रहे पिकअप वाहन के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, पिकअप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में सवार कई यात्री भी घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी लखनादौन अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही लखनादौन और घंसौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।