छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // शनिवार 29 जुलाई को वनांचल क्षेत्र मानपुर नर्मदा में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मोहर्रम का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। समाज द्वारा करबला के शहीदों की याद में भव्य एवं आकर्षक ताजिया निकाली गई।
समाज के बच्चे मनमोहक परिधान में थिरकते नजर आयें। गाजे बाजे के साथ ताजिया मस्जिद से निकाली गई जो गांव की प्रमुख गलियों चौक चौराहों से होकर वापसी मजार तक पहुची। बता दे की मुस्लिम भाइयों के लिए रमजान के बाद मुहर्रम दूसरा सबसे पवित्र और खास महीना होता है।
यह भी पढ़ें : गर्भवती गाय को तेंदुए ने किया घायल..जंगली क्षेत्र में तेंदुए की संख्या में हो रही है बढ़ोतरी
इस मौके पर सरपंच सरीफून निशा जैनूल खान, जलील खान, नजीम बेग, जूमरत बेग, हनीफ खान, मोहम्मद यूनिश, मोहम्मद कादिर, मोहम्मद अय्यूब, मस्तान बेग, इलाही खान, रज्जाक खान, राजेन्द्र नेताम, शिशुपाल, लक्की पटेल, कौशिक सहित ग्रामीण बडी संख्या में शामिल हुए। थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस के जवान जूलुस की व्यवस्था और शांति बनाये रखने में सहयोग प्रदान किया।