Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

बिहार से आये विधायक ने की खैरागढ़ विधानसभा में भाजपा के जीत का दावा

बिहार से आये विधायक ने की खैरागढ़ विधानसभा में भाजपा के जीत का दावा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // विधानसभा चुनाव को लेकर “विधायक प्रवास कार्यक्रम” तहत बिहार से आये बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने क्षेत्र के भ्रमण, कार्यकर्ताओं से चर्चा और सीधे तौर पर मतदाताओं की नब्ज टटोलने के बाद प्रत्याशी की रिकार्ड मतों से जीत का दावा किया है।

 

विज्ञापन..

मीडिया से मुखातिब विधायक हरिभूषण ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र की मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। प्रवास कार्यक्रम तहत युवाओं, किसानों और महिलाओं से मेल मुलाकात के दौरान मिले अनुभव को साझा किया। 283 बूथ अध्यक्ष, 59 शक्तिकेंद्र प्रभारियों से आमने-सामने मुलाकात कर विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की योजना, तैयारी और रणनीति पर विचार-विमर्श किया।बिहार से आये विधायक ने की खैरागढ़ विधानसभा में भाजपा के जीत का दावा

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

बीजेपी की मजबूत बहुमत की उम्मीद

विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में बीजेपी की मजबूती का आधार युवाओं और महिलाओं का सहयोग है। प्रत्याशी की स्पष्ट छवि, राजनैतिक अनुभव और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखते हुए चुनाव में पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंद्रह साल बीजेपी द्वारा सर्वहारा वर्ग के हितों को लेकर संपादित विकास कार्यों ने प्रदेश को नई दिशा दीं, लेकिन साढ़े चार साल के कांग्रेसी कुशासन ने प्रदेश को पीछे धकेल दिया है। इस दौरान विधायक प्रत्याशी विक्रांत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, रामाधार रजक, विकेश गुप्ता, विनय देवांगन, अजय जैन सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे।

 

कांग्रेस सरकार के काम की चुनौती, भाजपा के विकास के संकल्प

विधानसभा में कांग्रेस सरकार के कामों को लेकर आलोचना करते हुए कहा कि योजनाए कागजों में सिमटकर रह गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तहत 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपया सीधे उनके खाते में भेजा गया इससे वो आत्मनिर्भर हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों को समाहित करने के उद्देश्य से काम कर रही है ताकि विकास सब तक पहुंच सकें। विधानसभा क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं ने पार्टी प्रत्याशी को भरपूर सहयोग देने के आश्वासन की जानकारी साथ विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में जनता से सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार किया है। विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र के विकास को लेकर कटिबद्ध है।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स