छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर में पड़ने वाले सप्ताहिक बाजार रविवार के दिन गंडई पुलिस की सक्रियता बाजार क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों,अपराधी गतिविधियों के लोगो पर पैनी नजर बनाए हुए है। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोर घटना को कभी भी अंजाम दे सकते है। सप्ताहिक बाजार के दिन लोग खरीददारी करने गंडई बाजार दूर दूर से आते है।
सतर्कता के साथ खरीदारी करने की सलाह..
गंडई पुलिस ने लोगो को सतर्कता के साथ खरीददारी करने अपने मोटर सायकल सहित अन्य समानो की सुरक्षा करने की सलाह दे रहे है। क्योंकि आगामी दो तीन दोनो में भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर्व है जिसके चलते बाजारों में खरीदी बिक्री करने वाले लोगो की जमकर भीड़ रहती है। इसलिए घटना के पहले बाजार क्षेत्रों में पुलिस गश्त कर पहले से अलर्ट कर रहे है।

0
सप्ताहिक बाजार के दिन पुलिस बाजार क्षेत्र के मनिहारी पसरा, चिकन मार्केट, मछली पसरा, कपड़ा बाजार, सब्जी बाजार, सराफा लाइन, जिला मुख्यालय रोड, बस स्टैंड, ए मार्केट, बी मार्केट इत्यादि क्षेत्रों में गश्त किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले, सहायक उप निरीक्षक धुरवा राम नागवंशी ,आरक्षक लकेश्वर पटेल सहित पुलिस के जवान टीम में शामिल रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
