Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

Gas cylinder: रसोई गैस उपभोक्ताओं को मिलेगे इतने सब्सिडी..कैबिनेट में लगी मुहर

खबर शेयर करें..

नई दिल्ली (संवाद)। भारी महंगाई के दौर में एक बार केंद्र सरकार के द्वारा राहत भरी खबर सामने आई है। जिसमें लगातार गैस सिलेंडर के दामों में जहां बढ़ोतरी की जा रही थी, वहीं अब मोदी सरकार के द्वारा इसमें रियायत दी गई है। जिसमें सब्सिडी के रूप में सामान्य उपभोक्ताओं के लिए ₹200 की सब्सिडी का ऐलान किया गया है। वही उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला सिलेंडर में ₹400 की सब्सिडी तय कर दी गई है।

दरअसल मध्य प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों में आगामी दो महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी सरकार के द्वारा आम जनता को लुभाने गैस सिलेंडर के दामों में सब्सिडी के माध्यम से रियायत दी गई है। इसके अलावा सीएम शिवराज ने सावन महीने में लाडली बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की घोषणा की है।

Sachin patel study point

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

हालांकि यह घोषणा या गैस सिलेंडर में रियायत भले ही चुनाव के मद्देनजर गैस सिलेंडर की सब्सिडी दिए जाने का मुख्य कारण हो लेकिन इस छूट और रियायत से आम जनमानस को इस भारी महंगाई में थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। मोदी सरकार के द्वारा गैस सिलेंडर में सब्सिडी के तौर पर सामान्य उपभोक्ताओं को ₹200 प्रति सिलेंडर सब्सिडी और उजाला गैस धारी को ₹400 प्रति गैस सिलेंडर सब्सिडी देने की घोषणा से आम जनमानस राहत की सांस ली है।

अब देशभर में 1120 रुपए का मिलने वाला गैस सिलेंडर आम जनमानस को ₹900 में दिया जाएगा। वहीं उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन धारियो को ₹700 में एक सिलेंडर दिया जाएगा। हालांकि सीएम शिवराज का सावन महीने में लाडली बहनों को ₹ 450 रुपए प्रति सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की गई है। जोकि जिन बहनों को लाडली बहन योजना का लाभ मिल रहा है उन्हें सावन महीने में एक सिलेंडर ₹450 का ही मिलेगा।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!