राजनांदगांव // हल्दी राम नमकीन कंपनी का फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर शहर के एक युवती से साढ़े 4 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
रकम पटाने आया मैसेज फिर कटते गया राशि
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंचनबाग निवासी प्रियंका जैन ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2 अगस्त को उसके मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल धारक ने फोन कर हल्दी राम कंपनी की फ्रेंचाइजी देने की बात करते हुए उसके वाट्सअप में एक मैसेज भेजने का हवाला दिया। इस दौरान नंबर पर फ्रेंचाइजी फार्म हल्दीराम का मैसेज भेजा था तब पीड़िता द्वारा फार्म भरकर उक्त नंबर पर भेज दिया। इसके बाद पीड़िता प्रियंका के ईमेल आईडी पर एप्रुवल लेटर भेजा और पीड़िता को टोकन रकम पटाने के लिऐ मैसेज आया।

पीड़िता ने एचडीएफसी बैक खाता से पंजीकृत मोबाइल नेट बैकिंग के माध्यम से आरोपी के खाते में बारी -बारी से 4 लाख 57 हजार 500 रुपए हस्तांतरित कर दिए। इसके बाद कंपनी की फ्रेंचाइजी नहीं मिली और अज्ञात ने पाीड़िता से धोखाधड़ी कर लिया।
