Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम.. सरकार ने जारी किए ये निर्देश..
Cyber Crime- आज का युग डिजिटल युग हैं इस युग में लोग काफी तरक्की कर रहे है लेकिन तरक्की के साथ -साथ लोग साइबर क्राइम का शिकार भी हो रहे हैं। कॉल या msg को जरिए लोगो को अपना शिकार बनाते हैं बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन लोगो को समय-समय पर इसको लेकर सतर्क रहने के लिए भी कहा जाता है। Cyber Crime
देश में साइबर क्राइम के मामले काफी बढ़ रहे हैं। केवल एक कॉल के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो रहे हैं। साइबर ठग कॉल के जरिए लोगों की निजी जानकारी चुरा रहे हैं या फिर उनकी फोन हैक कर रहे है, जिससे साइबर क्राइम हो रहा है। Cyber Crime
आपको बता दे कि अब सरकारी संस्था की तरफ से व्हाट्सऐप सिक्योरिटी को लेकर जागरूक किया गया है। विदेशी नंबरों से आने वाली कॉल्स को लेकर लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। DoT ने कहा कि अगर ऐसा कोई भी नंबर पाया जाता है, जिसमें यूजर्स को धमकी दी जा रही है, उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। Cyber Crime
इन नंबरों से कॉल उठाना पढ़ सकता है भारी
दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लोगों को साइबर फ्राड से बचने के लिए निर्देश जारी किए हैं। DoT ने कई नंबर्स से आने वाले कॉल्स को अटेंड करने के लिए मना किया है। साथ में इन नंबर्स से आने वाले कॉल्स की शिकायत Chakshu पोर्टल पर रिपोर्ट करने को कहा है। Cyber Crime
Cyber Crime: दूरसंचार विभाग ने पोस्ट करते हुए लिखा कि इंटरनेशनल फ्रॉड कॉल्स से बचने के लिए पहले रुकना और सोचना चाहिए। इन फर्जी इंटरनेशनल नंबर्स में +77, +89, +85, +86, +87, +84 आदि नंबर शामिल है। DoT कभी भी इस तरह के नंबर से कॉल नहीं करता है। Cyber Crime
अगर आपको पास इस तरह के नंबर से कोई भी कॉल आती है, तो उन्हें पिक ना करें और इनकी शिकायत Chakshu पोर्टल पर करें। आपको बता दें कि इस तरह के इंटरनेशनल नंबर से आने वाले कॉल इंटरनेट जेनरेटेड होते हैं। साइबर ठग इन्हीं नंबर से यूजर को कॉल करते हैं और खुद को दूरसंचार विभाग (DoT) या फिर TRAI का अधिकारी बताते हैं, जिसके बाद साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है। Cyber Crime
Chakshu पोर्टल पर करें शिकायत
Cyber Crime: सरकार ने कुछ दिनों पहले Chakshu पोर्टल लॉन्च किया था। इस पोर्टल पर लोग फर्जी कॉल की शिकायत कर सकते हैं। इस पोर्टल पर फ्रॉड नंबर की शिकायत करने के बाद यह नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिए जाते हैं।
🚨 ALERT: Beware of International Fraud Calls!
Ruko aur Socho:
👉 Be cautious of numbers like +77, +89, +85, +86, +84, etc.
👉 DoT/TRAI NEVER makes such calls.
Action Lo:
✅ Report suspicious calls on https://t.co/6oGJ6NSQal via Chakshu.
✅ Help DoT block these… pic.twitter.com/6No8DHss3o
— DoT India (@DoT_India) December 2, 2024
Increasing cyber crime.. Government issued these Instructions..