छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// छत्तीसगढ़ शासन को अपने बुजुर्गों का बहुत ख्याल है उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से सियान जतन क्लिनिक योजना की शुरुआत की गई है। इसके लिए आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र धोधा में प्रति गुरुवार को ’सियान जतन क्लिनिक’ का आयोजन किया जाता है।
धोधा आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र में पदस्थ डॉक्टर नरोत्तम नेताम ने बताया की संचानालय आयुष रायपुर एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनाँदगाँव के निर्देशानुसार सियान जतन क्लिनिक में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों का निःशुल्क जांच कर इलाज किया जा रहा है। यह पहल बुजुर्गों को बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।

इसके माध्यम से आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में वृद्धावस्था में शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से पीड़ित वृद्धजनों को विशेष ओपीडी एवं पंचकर्म की उपकर्म की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। वृद्धजनों को स्वस्थ रहने के तौर-तरीके बताने का काम आयुष चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है, इसके अच्छे परिणाम लोगों को प्राप्त भी हो रहे हैं। जांच शिविरों में वातव्याधि, त्वचा रोग, स्मृतिहास, अर्श रोग, कम सुनाई पड़ना, नेत्ररोग, जोड़ों का दर्द, लकवा, मधुमेह, बी पी ,शुगर, स्त्रीव्याधि, शारीरिक दुर्बलता एवं जीर्ण-जटिल बीमारियाँ इत्यादि शामिल है।
आयुर्वेदिक औषधालय धोधा में योजना की शुरुआत से निरंतर अब तक कुल 674 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है सियान जतन क्लीनिक का संचालन उच्च कार्यालय के निर्देश में आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर नरोत्तम नेताम (एमडी आयुर्वेद), फार्मासिस्ट हरिश जायसवाल, एवं राजेश यादव, योग प्रशिक्षक नरेश नेताम, ग्राम की मितानिन विमला गांगे,, प्रमिला मेश्राम, गीता वर्मा, के द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
