Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

ऋषिपंचमी पर महादेव घाट पर ब्रहम स्नान कर किया गया पूजा-अर्चना

On Rishi Panchami, Brahma bath was taken at Mahadev Ghat and worship was performed ऋषिपंचमी पर महादेव घाट पर ब्रहम स्नान कर किया गया पूजा-अर्चना
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर// गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर(गुढ़ियारी) द्वारा आज ऋषिपंचमी के अवसर पर महादेव घाट में की गई पूजा-अर्चना। गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष किशनलाल बाजारी ने बताया कि ऋषिपंचमी का अपना विशेष महत्व है। इस दिन समस्त ऋषि मुनि प्रातःकाल में पूजा स्नान कर जनेऊ का शुद्धिकरण करते है । ऋषिपंचमी आज से ही नही सतयुग, द्वापरयुग कहे तो प्राचीन काल से चला आ रहा है।

समाज के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक ने ऋषिपंचमी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वेदों में स्नान का विशेष महत्व है। खासकर ऋषिपंचमी पर प्रातः 03:00-04: बजे तक ऋषिमुनियों का स्नान, प्रातः 04:00-06:00 बजे तक देव स्नान एवं प्रातः 06:00-08:00 बजे तक मानव स्नान का समय होता है। हमारे पूर्वज ऋषिमुनि प्राचीन काल से ओर आज भी प्रातः ब्रहम मुहर्त में स्नान करते है। ऋषिपंचमी में स्नान का विशेष महत्व है। स्नान कर जनेऊ का शुद्धिकरण करण कर पूजा-अर्चना की जाती है।

Sachin patel study point

On Rishi Panchami, Brahma bath was taken at Mahadev Ghat and worship was performed ऋषिपंचमी पर महादेव घाट पर ब्रहम स्नान कर किया गया पूजा-अर्चना

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आज के इस ऋषिपंचमी कार्यक्रम में समाज के शंकर जोशी, पवन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, चौबे जी, नरेश शर्मा, अनिल शर्मा, गोवर्धन चौबे, प्रदीप पुरोहित, नीरज सीठा, अशोक शर्मा, पं.नितिन शर्मा, अमित शर्मा, संजय पाठक, जितेंद्र जोशी, विकास शर्मा, चंद्र शेखर शर्मा एवं समाज के समस्त सदस्य उपस्थित हुए।


Rajesh soni raipur
रिपोर्ट : राजेश सोनी, रायपुर
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9993310240



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!