क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़ // अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु थाना छुरिया पुलिस द्वारा पुनः कार्यवाही करते हुए 25 मई के रात्रि अशोक लिलेण्ड वाहन में अवैध रूप से मवेशी तस्करी करते पकड़ा है. सुचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फारेस्ट नाका कल्लूबंजारी पहुंचकर नाकाबंदी किया इस दौरान चिचोला की तरफ से आ रही अशोक लिलेण्ड वाहन क्रमांक MH 40 CD 9430 को रोकर डाला से तालपतरी हटाकर चेक किया गया डाला के अंदर 15 नग गाय, 05 नग बैल, 15 नग बछडा एवं 06 नग बछिया कुल 41 नग मवेशी कीमती 1,67,000/-रूपये को बिना चारा-पानी के क्रुरतापूर्वक कत्लखाना ले जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: दुकानदारों से सामान खरीदी की वसूली कर लौट रहे व्यापारी के कर्मचारी से 10 लाख की लूट
उक्त मवेशी एवं अशोक लिलेण्ड वाहन क्रमांक MH 40 CD 9430 कीमती 12,00,000/-रूपये जुमला कीमती 13,67,000/-रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी वाहन चालक 01.वाहन चालक तिलक बोरकर पिता भागवत बोरकर उम्र 41 साल निवासी प्लाट नंबर 798 पवन नगर वजरी लेआउट नागपुर थाना यशोधरा नगर (महाराष्ट्र) 02.अब्दुल सोयेब पिता अब्दुल आलीम उम्र 32 साल साकिन कलमना रोड कैंसर हांस्पिटल के पास नागपुर थाना यशोधरा नगर जिला नागपुर(महाराष्ट्र) 03. संजय पान्से पिता महादेव पान्से उम्र 36 साल निवासी माडा कालोनी कपिल नगर मानस मंदिर नागपुर थाना जरीपटका जिला नागपुर (महाराष्ट्र) का कृत्य धारा 11 डीईएफ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 4, 6, 10 कृषक पशु परि0 अधिनियम एवं 47-ए, 47-सी, 48, 49, 52 छत्तीसगढ पशु परि0 अधिनियम का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जप्त शुदा कुल 41 नग मवेशी को नंदनी गौशाला हालेकोसा में सुरक्षार्थ रखा गया है। चोरी हुए मवेशी के मालिक जप्त गायों की शिनाख्तगी कर सकते है।