छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा माह दिसम्बर 2022 के तृतीय सप्ताह में रायपुर जिले में मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न निजी क्षेत्र के नियोजकों से 9 भिन्न क्षेत्रों में 46616 रिक्तियां प्राप्त हैं। Mega Placement Camp
इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए जिला रोजगार कार्यालय जगदलपुर में पूर्व पंजीयन करवाना बहुत जरुरी है। इच्छुक आवेदक 10 दिसम्बर तक जिला रोजगार कार्यालय जगदलपुर में उपस्थित होकर मेगा प्लेसमेंट कैम्प हेतु पंजीयन करवा सकते है। उक्त प्लेसमेंट कैम्प के लिए पंजीयन गुगल लिंक https://cssda.cg.nic.in/Global/PlacementCamp.aspx (क्लिक करें) के जरिए भी किया जा सकेगा। Mega Placement Camp raipur
इसे भी पढ़ें: मिट्टी वाली रेत के गारे से बन रहा गुणवत्ताहीन स्टापडेम और पुल मजबूती की कितनी ग्यारंटी? |
मेगा कैम्प के लिए रिक्त पदों की जानकारी रोजगार कार्यालय जगदलपुर में उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी एवं जीयन के लिए जिला रोजगार कार्यालय जगदलपुर में सम्पर्क कर सकते हैं। Mega Placement Camp raipur