छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर// राज्य में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों और ट्रैफिक पुलिस की कमी को देखते हुए 150 जवानों की भर्ती होगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को नए पदों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज है। इसकी अनुमति मिलते ही पुलिस के आरक्षकों को ट्रेनिंग देकर ट्रैफिक के अमले में शामिल किया जाएगा साथ ही जरूरत के अनुसार ट्रैफिक थाना और चौकियों में बल आवंटित किया जाएगा। इस समय करीब 1500 जवानों के भरोसे राज्य के सभी जिलों में किसी तरह ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है। traffic police
अमले की कमी को देखते हुए स्थानीय पुलिस थानों के जवानों को तैनात किया जा रहा है। इसके चलते कई बार कानून व्यवस्था और ट्रैफिक संचालन करने में परेशानी हो होती हैं। इन सभी को देखते हुए राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रैफिक पुलिस का अमला बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस पर सहमति जताने के बाद सभी जिलों से प्रस्ताव मंगवाए गए थे।
सड़कों पर 22 लाख नई वाहन राज्य सरकार द्वारा धान की खरीदी का समर्थन मूल्य बढ़ाने, बोनस देने और वनोपज की खरीदी करने के कारण ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। इसके चलते पिछले 4 वर्ष में शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों में 22 लाख वाहनों की खरीदी की गई है। इससे सड़कों पर वाहनों की भीड़ बढ़ने के साथ ही सड़क हादसों में इजाफा हुआ है । traffic police.
इसे भी पढ़ें: CM ने भी उठाया दर्शकों के साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वन डे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आनंद |
10 ट्रैफिक थानों का गठन
राज्य में पहली बार 10 पुलिस चौकी को अपग्रेड कर थानों में तब्दील किया गया है। इसमें रायपुर के 4 दुर्ग के 2 और बिलासपुर की 2 चौकी शामिल है। गृह विभाग द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है। साथ ही राजपत्र में इसका प्रकाशन किया गया है। ट्रैफिक चौकी को अपग्रेड कर थाना बनाए जाने के बाद अतिरिक्त बल और अधिकार दिए जाएगें।
बता दें कि इस समय रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर को छोड़कर सभी जिलों में ट्रैफिक पुलिस की एक चौकी है। 5 नए जिलों के गठन के बाद ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन करने के लिए स्थानीय एसपी द्वारा एक-एक चौकी का गठन किया गया है। जहां 9-10 चौकी प्रभारी सहित जवानों को तैनात किया गया है। traffic police.