खैरागढ जिले के 36 पुलिसकर्मियों को आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर किया गया पदोन्न्त
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव के आदेशानुसार जिला खैरागढ-छुईखदान-गंडई के 36 पुलिसकर्मियों को आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्न्त किया गया। इसके लिए उनके द्वारा पीपी कोर्स बाद उत्तीर्ण किया गया फिसके बाद कर्मचारियों को विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत फित्ती लगाकर आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया।
पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव के आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने जिले में कार्यरत आरक्षको की जारी योग्यता सूची के अनुसार पीपी कोर्स बाद उत्तीर्ण कर्मचारियों को विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर फित्ती लगाकर पदोन्नत किया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षक से कहा कि अब आप विवेचना अधिकारी बन गए हैं,अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। पुलिस विभाग की बेदाग छबि को बरकरार रखेंगे। आपका व्यवहार आम जनता और स्टाफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अव्वल दर्जे का होना चाहिए।
प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षको को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामनाए दिये । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रदीप येरेवार, एसडीओपी खैरागढ़/गंडई लालचंद मोहले उपस्थित थे।
36 Policemen of Khairagarh District were Promoted from Constable to head Constable