छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ / पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष आरएस विश्वकर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न पिछड़ी जातियों की बैठक में उनके उत्थान के लिए मंगाए गए सुझाव के अंतर्गत भाजपा नेता नरेंद्र सोनी के द्वारा स्वर्ण कला बोर्ड के गठन की मांग कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम पर ज्ञापन सौपा। जिसके अंतर्गत स्वर्णकार समाज के विकास के लिए छत्तीसगढ़ स्वर्णकार कला बोर्ड गठन की स्वीकृति देने की मांग करते बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में स्वर्णकार समाज के सदस्यों की संख्या दो लाख के आसपास है। CHHATTISGARH : स्वर्णकला बोर्ड के गठन की मांग को लेकर दिया ज्ञापन Gold Art Board
जिसमें अधिकांश परिवार अति गरीब एवं पिछड़े हैं आजादी के इतने वर्ष के बाद भी स्वर्णकार समाज का विकास उस गति से नही हुआ है आज भी समाज अति पिछड़ा है तथा युवा बेरोजगार हैं जिसका समग्र विकास किया जाना आवश्यक है। समाज के सभी वर्गों का विकास किया जा रहा है छत्तीसगढ़ राज्य में माटीकला बोर्ड, हस्तशिल्प कला बोर्ड का गठन किया गया है उसी प्रकार स्वर्णकार समाज के समग्र विकास , युवाओं में रोजगार सृजन के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ स्वर्णकार कला बोर्ड का गठन किया जाना हितकर होगा । विश्राम गृह में पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न समाज प्रमुखों की बैठक में पिछड़ा कल्याण आयोग के अध्यक्ष आर एस विश्वकर्मा की उपस्थिति में पिछड़ी जातियों के आर्थिक शैक्षणिक और राजनीतिक उत्थान के लिए सुझाव एवं होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए आमंत्रित सुझाव के दौरान विभिन्न समाज के प्रमुखों के द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष को अवगत कराया गया। Gold Art Board
टोल फ्री नंबर जारी किया जाए
पिछड़ा वर्ग अंतर्गत केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं। प्रधानमंत्री आवास , आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं में हो रही लेटलतीफी के कारण सभी वर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण शासन की योजनाएं का लाभ लोगों को सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है शासन प्रशासन और लोगों के बीच में सही ढंग से सामंजस्य स्थापित करने के लिए ओबीसी महासंघ के पदाधिकारी के द्वारा 112 की तर्ज पर सभी वर्गों के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने की मांग ओबीसी महासंघ द्वारा किया गया। ताकि उनके शिकायत और समस्या के समाधान के लिए समय पर आवश्यक सलाह एवं कार्यवाही की जा सके। पिछड़ा वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए सर्व सुविधा युक्त छात्रावास की मांग की गई। ज्ञापन देने के दौरान ओबीसी महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। Gold Art Board