किरायेदारों की जानकारी थानों में जमा कराएं..अपने परिवार व शहर को सुरक्षित बनाएं – अम्बागढ़ चौकी पुलिस
अम्बागढ़ चौकी। पुलिस द्वारा अपराधों के रोकथाम व सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए शहर के चौक चौराहों व ग्रामीण इलाकों में अलाउंसमेन्ट करवाकर व दुकानों घरो के सामने पाम्पलेट चस्पा कर लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा ने बताया कि नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह के मार्गदर्शन में अपराधों के रोकथाम हेतु सभी मकान मालिको को अपने किरायेदारों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में 15 दिवस के अंदर क्षेत्राधिकार के थाने में जमा कराने का अनुरोध किया जा रहा है जिसका निर्धारित प्रारूप अपने नजदीकी थाने से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
थाना प्रभारी ने कहा कि कई बार अपराधी किस्म के व्यक्ति अपराध करने हेतु स्थानीय मकानों में किरायेदार बनकर रहते हैं और कुछ समय बाद गंभीर अपराध कर बिना बताए चले जाते हैं हम लोगो से अपील करते है कि आपके और शहर की सुरक्षा की दृष्टि से सभी किरायेदारो की पूरी जानकारी थानों में अवश्य जमा कराये यह जानकारी अपरधों की रोकथाम को ध्यान में रखते हुये जमा की जा रही है। संभव है किरायेदार के रूप में आपके घर में कोई फरार अपराधी या अपराधिक प्रवृति के लोग रह रहे हो जिससे ना केवल आपको बल्कि आप के शहर को भी खतरा हो सकता है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
