छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत होने का मामला का सामने आया है। वहीं एक युवक गंभीर है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस आरोपी मालवाहक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मोहला क्षेत्र के विजयपुर तिराहा में एक मालवाहक ने बाइक सवार एक बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी। घटना में बाइक चालक बुजुर्ग की मौत हो गई है। पुलिस आरोपी मालवाहक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार चांपाटोला निवासी 65 वर्षीय श्यामसाय परतेती पिता फत्तेसिंह अपने साथी तातुराम भुआर्य के बाइक से ग्राम विजयपुर देवी मीटिंग में जा रहा था। इस दौरान ग्राम विजयपुर तिराह के पास मालवाहक क्रमांक सीजी 08 एनसी 8373 का चालक गाड़ी को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते बाइक को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। घटना में श्यामसाय की मृत्यु हो गई और तातुराम भुआर्य घायल है। पुलिस आरोपी मालवाहक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
छुरिया के फॉरेस्ट नाका के पास बाइक में भिड़ंत हो गई
छुरिया-चिचोला मार्ग में सोमवार शाम को दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में एक बाइक सवार की मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं दूसरा बाइक सवार घायल है। मिली जानकारी के अनुसार चिचोला-छुरिया मार्ग में फॉरेस्ट नाका के पास शाम 5 बजे दो बाइक में तेज रफ्तार में होने के कारण आमने -सामने टक्कर हो गई। घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए थे। दोनों को गंभीर अवस्था में राजनांदगांव स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार भकर्रा गांव निवासी माखन सेन का मौत हो गई है। वहीं दूसरा बाइक चालक गंभीर है।
source.